'Tattoo की वजह से गई Shefali Jariwala की जान' , कांटा लगा गर्ल की मौत से पूरे देश में मचा था हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 09:23 PM (IST)

नारी डेस्कः कांटा लगा और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का अचानक इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाना, सबको हैरान परेशान कर गया है। एक्ट्रेस की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। बहुत से कारण सामने आ रहे हैं जिसमें सबसे बड़ा कारण उनका एंजी-एजिंग दवाइयां लेना था हालांकि शेफाली जरीवाला से जुड़े कई तरह के पुराने वीडियो व इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं। शेफाली ने अपने एक्टर दोस्त पारस छाबड़ा को एक पोडकास्ट इंटरव्यू दिया था जिसमें पारस ने उनकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी कर दी थी।
बता दें कि काफी साल पहले भी शेफाली की मौत की खबर आई थी। एक बार फिर शेफाली का वो काफी पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेफाली अपनी मौत की अफवाह के बारे में बता रही थी। पारस छाबड़ा को दिए इंटरव्यू में ही शेफाली ने बताया था कि जब उन्होंने कांटा लगा गाना किया था तो लोगों ने उन्हें खूब ताने दिए थे। लोग कहने लगे थे कि लड़की ने घर का नाम खराब कर दिया।
शेफाली ने इस पॉडकास्ट में बताया था, 'वह इंडस्ट्री में 20 साल से एक्टिव हैं। शेफाली ने कहा कि जब कांटा लगा पर उन्हें ताने मारे गए थे तो वो उनकी रियल ट्रोलिंग थी क्योंकि उस समय सोशल मीडिया नहीं था। सोशल मीडिया पर लोग फेक अंकाउट और बिना चेहरे के ट्रोल करते हैं आपको पता नहीं चलेगा कि रियल पर्सन कौन है? जब मैने कांटा लगा सॉन्ग किया तो वह उस समय का काफी बोल्ड-बिंदास गाना था। मेरे रेलिटिव्स कहते थे कि ये क्या कर दिया लड़की ने... नाम खराब कर दिया।
इस पर शेफाली ने यह भी कहा कि उसके बाद तो कुछ लोगों ने ये बातें भी बनाई कि शेफाली को उसके भाई ने मार डाला। कुछ लोगों ने तो यहां तक भी बातें बताई कि इसने टैटू बनवाया था ...इससे कैंसर हो गया औऱ मर गई। ये न्यूज तो तब नैशनल न्यूज बन गई थी। न्यूज चैनलों वालों ने मुझे फोन किया उस समय की फैन फॉलोइंग भी अलग थी। तब तो मोबाइल भी नहीं थे। बस लैंडलाइन बजे जा रहे थे कि शेफाली जरीवाला मर गई। ये सबसे फनी था।'
ये सारी बातें शेफाली ने पारस छाबड़ा के पोडकास्ट में शेयर की थी लेकिन शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया और इसकी वजह लो बीपी और एंजी एजिंग दवाइयों से जोड़ा जा रही है।