वफादारी! मालकिन के जाने का गम नहीं हुआ पालतू से बर्दाश्त, छलांग लगाकर दे दी जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 03:34 PM (IST)

इस दुनिया में अगर सबसे वफादार कोई जानवर है तो वो है कुत्ते, अपने मालिक के लिए वो कुछ भी कर जाते हैं। हाल ही में कानपुर से एक ऐसा केस सामने आया जिसने सभी की आंखे नम कर दी। कहते हैं कुत्ता अपने मालिक और मालकिन के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है लेकिन अपनी जान दे देना ...ऐसा केस शायद आपने पहले कभी न सुना होगा और न ही देखा होगा। लेकिन कानुपर से जो केस सामने आया है उसने सब को कुत्ते की वफादारी और अपने मलिक के प्रति उसका प्यार दिखा दिया। 

PunjabKesari

मालकिन की मौत के बाद पालतू कुत्ते ने भी दे दी जान

ये मामला कानपुर के बर्रा मलिकपुरम का है। जहां मालकिन की मौत के बाद उसके शव को देख कर पालतू कुतिया ने भी घर की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। खबरों की मानें तो वो अपनी मालिकन का शव देखकर बेहद दुखी हो गई थी जिसके बाद वो किसी भी तरह चौथी मंजिल पर पहुंची और उसने कूदकर जान दे दी। 

PunjabKesari

किडनी की बीमारी के चलते हुई मालकिन की मौत

वहीं बता दें कि मालकिन की मौत किडनी की बीमारी के चलते हुई। पिछले करीब एक हफ्ते से वो अस्पताल में भर्ती थी, जिसके बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static