वफादारी! मालकिन के जाने का गम नहीं हुआ पालतू से बर्दाश्त, छलांग लगाकर दे दी जान
punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 03:34 PM (IST)
इस दुनिया में अगर सबसे वफादार कोई जानवर है तो वो है कुत्ते, अपने मालिक के लिए वो कुछ भी कर जाते हैं। हाल ही में कानपुर से एक ऐसा केस सामने आया जिसने सभी की आंखे नम कर दी। कहते हैं कुत्ता अपने मालिक और मालकिन के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है लेकिन अपनी जान दे देना ...ऐसा केस शायद आपने पहले कभी न सुना होगा और न ही देखा होगा। लेकिन कानुपर से जो केस सामने आया है उसने सब को कुत्ते की वफादारी और अपने मलिक के प्रति उसका प्यार दिखा दिया।
मालकिन की मौत के बाद पालतू कुत्ते ने भी दे दी जान
ये मामला कानपुर के बर्रा मलिकपुरम का है। जहां मालकिन की मौत के बाद उसके शव को देख कर पालतू कुतिया ने भी घर की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। खबरों की मानें तो वो अपनी मालिकन का शव देखकर बेहद दुखी हो गई थी जिसके बाद वो किसी भी तरह चौथी मंजिल पर पहुंची और उसने कूदकर जान दे दी।
किडनी की बीमारी के चलते हुई मालकिन की मौत
वहीं बता दें कि मालकिन की मौत किडनी की बीमारी के चलते हुई। पिछले करीब एक हफ्ते से वो अस्पताल में भर्ती थी, जिसके बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई।