कंगना रनौत ने किया कृषि बिल का सपोर्ट, विरोध करने वालों को सुनाई खरी-खोटी
punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 01:37 PM (IST)
हाल ही में भारी हंगामे के बीच दो कृषि विधेयकों को पास किया गया। जिसका विरोध अभी भी किसान कर रहे हैं। हालांकि इस पर सरकार का कहना है कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी लेकिन किसान इस फैसले से बेहद नाराज हैं। वहीं हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
कंगना ने किया कृषि बिल का समर्थन
प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
दरअसल कंगना ने सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए एक ट्वीट भी किया है और तो और मोदी सरकार की तारीफ भी की है। कंगना ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ,' प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? यह वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं।'
इससे पहले भी किया था ट्वीट
वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कारकर,सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी ख़त्म नहीं होंगे। 🙂@narendramodi @AmitShah @nstomar @1mayankmadhur2 pic.twitter.com/nMKEaIOJfb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना ने शनिवार को कृषि विधेयक का समर्थन करते हुए एक और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- 'वह जो दिन-रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं। इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे।'
लोग कर रहे कमेंट
कंगना के इस ट्वीट पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। कोई इस पर उन्हें सपोर्ट कर रहा है तो वहीं कोई इस पर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।