आलोचनाओं के बाद बदले कंगना के तेवर, बोलीं- मैं किसानों के साथ हूं

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 02:14 PM (IST)

किसान अंदोलन के खिलाफ टिप्पणी करना कंगना रनौत को काफी भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर आम लोगों के अलावा सेलेब्स ने भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस बीच पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और कंगना की ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी। वहीं अब इतनी आलोचनाओं के बाद कंगना का किसानों के प्रति रवैया बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में कंगना ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया है। 

PunjabKesari

कंगना ने लिखा, 'मैं किसानों के साथ हूं, पिछले साल मैंने कृषिवानिकी की प्रमोशन में हिस्सा लिया था और उसके लिए दान भी दिया था। मैं किसानों के शोषण के बारे में और उनकी समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रही हूं। मैंने इस क्षेत्र की समस्याओं को खत्म करने की लिए प्रार्थना की है। जो अंत में इस क्रांतिकारी बिल के साथ पूरी होने वाली है।' 

 

कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'यह विधेयक कई मायनों में किसानों के जीवन को बेहतर तरीके से बदलने वाला है। मैं  अफवाहों से उन पर पड़े प्रभाव को समझती हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि सरकार सभी संदेहों को दूर करेगी, कृपया धैर्य रखें। मैं अपने किसानों के साथ हूं और पंजाब के लोग मेरे दिल में विशेष स्थान रखते हैं।' 

 

अपने आखिरी ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'राष्ट्र भर के किसानों से मेरा अनुरोध किसी भी कम्युनिस्ट / खालिस्तानी, टुकड़े गिरोह आपके विरोध प्रदर्शन को हाइजैक न करें। रिपोर्टों से पता चला है कि अधिकारियों के साथ बातचीत के परिणाम सामने आ रहे हैं। मैं सभी को शुभकामना देती हूं। जय हिंद।' 

 

गौरतलब है कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग दादी की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि वह 100 रुपये में प्रोटेस्ट करने पहुंच जाती हैं। इतना ही नहीं कंगना ने तो बुजुर्ग महिला को CAA प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री कंगना के खिलाफ हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static