कंगना ने दी भगत सिंह को श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानी की याद में लिखा यह गीत
punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 01:47 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने विवाद और बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह सुशांत केस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उठे नेपोटिज्म और ड्रग्स मामले में खुलकर बोल रही हैं। इसी बीच कंगना ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह को उनकी 113वीं जयंती पर याद किया है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भगत सिंह की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा, 'मेरा रंग दे बसंती चोला ओ मेरा रंग दे बसंती चोला...।' कंगना की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Mera Rang de Basanti Chola O mera Rang De Basanti Chola... #BhagatSingh pic.twitter.com/WY4sM17UKN
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 28, 2020
इससे पहले साउथ एक्टर विशाल ने कंगना के साहस को देखते हुए एक्ट्रेस की तुलना भगत सिंह से कर दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'आपकी हिम्मत को सलाम है, आप अपनी बात रखने के बाद दोबारा नहीं सोचती कि क्या सही है और क्या गलत है। यह आपका व्यक्तिगत मामला नहीं था, लेकिन फिर भी सरकार के क्रोध का सामना करते हुए आप मजबूत बनी रही। जो कि एक बहुत बड़ा उदाहरण है। यह कुछ वैसा ही है जैसा 1920 में भगत सिंह ने किया था।'
Dear @KanganaTeam pic.twitter.com/73BY631Kkx
— Vishal (@VishalKOfficial) September 10, 2020
विशाल ने ये ट्वीट बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के बाद शिवसेना और एक्ट्रेस के बीच छिड़ी जंग को लेकर किया था। अपना ऑफिस तोड़े जान पर कंगना ने गुस्सा जाहिर करते हुए महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर जमकर निशाना साधा था।