कतार एयरवेज के CEO का वीडियो सच मान बैठी कंगना, इंस्टा स्टोरी के जरिए लगा दी सबकी क्लास
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 06:53 PM (IST)

पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपूर शर्मा का समर्थन करने के बाद अब गौसीप क्वीन कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बेकर को एक बेवकूफ आदमी कह दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, जिसमें सीईओ अकबर अल बेकर कतर एयरवेज को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर यूजर वासुदेव का मजाक बना रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो नकली है, इसे एडिट किया गया है।
कंगना को लगा वीडियो असली
कंगना रनौत को कतर के सीईओ का यह वीडियो असली लगा। इसी गलतफहमी के कारण कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ की अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्लास लगा दी। साथ ही कंगना ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जो वासुदेव का मजाक बनाते हुए कह रहे हैं कि- 'वे कतर एयरवेज की टिकट भी टिकट नहीं खरीद सकते हैं।'
क्या है वीडियो?
इस नकली वीडियो में कहा गया कि - 'वासुदेव कुल 624.50 निवेश के साथ हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। गम नहीं जानते कि अब कैसे संचालन करना है। हमने सभी उड़ानें बंद कर दी हैं। हमारे संचालन अब और नहीं चल रहे हैं।' वहीं दूसरी ओर, 35 वर्षीय पद्म श्री पुरस्कार विजेता कंगना ने इस बात को सच मान लिया और उन लोगों की क्लास लगा दी, जो इसके मजे ले रहे थे। कंगना ने अपनी स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- 'सभी तथाकथित भारतीय जो एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाने वाली इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, वो यह बात याद रखें कि यही एक कारण है कि आप सभी इस अधिक आबादी वाले देश पर एक बहुत ही बड़ा बोझ हैं।'
I'M DEAD! 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Husna Pervez حسنیٰ پرویز (@HusnaPervez) June 7, 2022
This is MUST WATCH!
Watch this interview of the CEO of Qatar airways, on the call for #BycottQatarAirwaysQatar by Vashudev
Watch till the end! pic.twitter.com/52YUJLDCYj
कंगना ने किया नूपुर का बचाव
इससे पहले भी कंगना रनौत ने नुपूर शर्मा के बचाव में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। कंगना ने लिखा था कि- 'नूपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है। लेकिन इसके लिए भी उसे धमकी दी जा रही है। सबने अपना टारगेट बना लिया है। जब भी हिंदू भगवानों का अपमान किया जाता है तो हम सब न्याय के लिए कोर्ट जाते हैं और यह सबके लिए ही होना चाहिए। आप लोग अपने आपको डॉन समझने को कोशिश न करें। यह भारत है न कि अफगानिस्तान। यहां हर चीज प्रॉपर सिस्टम के साथ होती है। यहां एक अच्छी सरकार है और लोकतंत्र प्रोसेस के साथ तैयार किया गया है। मेरी यह बातें उनके लिए हैं जो यह सब बातों को भूल गए हैं।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
IND vs AUS 3rd ODI : हार्दिक-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रन का लक्ष्य

Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज, पहले दिन होती है देवी मां के पहले स्वरुप शैलपुत्री की पूजा