नुकसान की भरपाई के लिए BMC से कंगना ने मांगा करोड़ों का मुआवजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:38 PM (IST)

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच की तकरार बढ़ती जा रही है। बीते दिन कंगना मुंबई से वापिस अपने घर मनाली पहुंच गई हैं। वहीं इसी बीच खबर सामने आ रही है कि बीएमसी से कंगना ने 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। कंगना ने बीएमसी ये मुआवजा उनके ऑफिस में की गई तोड़फोड़ को लेकर मांगा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि 9 सितंबर को कंगना के मुंबई आने से पहले बीएमसी ने एक्ट्रेस के ऑफिस को अवैध निर्माण बताते हुए उस पर बुल्डोजर चला दिया था। जिसके बाद कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को कंगना के ऑफिस की तोड़फोड़ को रोकने का आदेश दिया था। लेकिन तब तक उस प्राॅपर्टी के काफी हिस्से का नुकसान हो चुका था। 

PunjabKesari

अब कंगना के इस मामले की सुनवाई 22 सितंबर को की जाएगी। इस दौरान कंगना ने नोटिस जारी किया है जिसमें बीएमसी से नुकसान की भरपाई करने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की गई है। बता दें बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस के साथ की गई तोड़फोड़ को लेकर कंगना ने बीते दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static