नहीं रही सबसे अधिक उम्र की एक्ट्रेस कामिनी कौशल, आखिरी बार आमिर खान की मूवी में आई नजर

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:19 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत की सबसे बुजुर्ग जीवित फिल्म अभिनेत्री मानी जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही थीं। एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि कामिनी के प्रियजन कम प्रोफ़ाइल रखना पसंद करते हैं और इस कठिन समय में गोपनीयता का अनुरोध किया है। 

PunjabKesari
सूत्र के हवाले से कहा गया- "कामिनी कौशल का परिवार बेहद कम प्रोफ़ाइल वाला है, और उसे गोपनीयता की आवश्यकता है।" यह बात सभी जानते हैं कि कामिनी कौशल का जन्म लाहौर में हुआ था, जो पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं। वह भारतीय सिनेमा में एक प्रभावशाली हस्ती थीं, उनका करियर दशकों तक चला और उन्होंने 90 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत "नीचा नगर" से की, जो 1946 के कान फिल्म समारोह में पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीतने वाली एक ऐतिहासिक परियोजना थी।

PunjabKesari
 इन वर्षों में, उन्होंने "शहीद", "नदिया के पार", "शबनम, आरज़ू" और "बिराज बहू" जैसी प्रसिद्ध फ़िल्मों में यादगार अभिनय किया। उनके काम में "दो भाई", "ज़िद्दी", "पारस", "नमूना", "झांझर", "आबरू", "बड़े सरकार", "जेलर", "नाइट क्लब" और "गोदान" जैसी प्रशंसित फ़िल्में भी शामिल हैं। फ़िल्मों के अलावा, उन्होंने टेलीविजन पर भी अपनी पहचान बनाई, ख़ास तौर पर दूरदर्शन के कार्यक्रम "चांद सितारे" के साथ। इस वरिष्ठ अभिनेत्री ने दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद और अशोक कुमार सहित भारतीय सिनेमा के कुछ महानतम सितारों के साथ काम किया। 

PunjabKesari

"नदिया के पार", "शहीद", "शबनम" और "आरज़ू" जैसी फ़िल्मों में दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी को व्यापक प्रशंसा मिली। कामिनी ने अपने बाद के वर्षों में भी सिनेमा से जुड़ाव जारी रखा। उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में अभिनय किया, जो 2022 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म थी। कामिनी कौशल के परिवार में उनके बेटे श्रवण, विदुर और राहुल सूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static