मोटी Over- Weight कहकर उड़ाया Kajol का मजाक, गौरी होने पर कहा- मैंने Plastic नहीं Home Surgery करवाई है

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 06:04 PM (IST)

बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों में काजोल का नाम भी शामिल रहा है। आए दिन कभी बच्चों के साथ कभी सैलून तो कभी अवॉर्ड इवेंट में काजोल अपने पति अजय के साथ शिरकत किए नजर आ ही जाती है। काजोल को उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए हमेशा ही याद किया जाता है लेकिन उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। काजोल को आज एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया जिसमें वह यैलो कलर की ड्रेस में नजर आई। 

PunjabKesari

काजोल काफी हैल्दी नजर आई इसलिए लोगों ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी और कइयों ने ओवर वेट कहकर ट्रोल किया लेकिन इन सब बातों का काजोल पर कोई फर्क ना पहले कभी पड़ा था ना अब। इससे पहले काजोल ने अपने डार्क स्किन कांप्लेक्स पर बात की और कहा कि लोग उन्हें हमेशा से डार्क होने के चलते ट्रोल करते रहे हैं कि अब वह इतनी गौरी कैसे हो गई है तो बता दूं कि 'जब से मैं इस इंडस्ट्री में आई हूं मुझे कई तरह के नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिले। अब लगातार स्किन के लिए टारगेट किया जाता है।'

PunjabKesari
'मैंने कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं करवाई है, बस अब मैं सूरज की किरणों में नहीं आ रही। पिछले 10 साल मैंने धूप में ही लगातार काम किया है। धूप के चलते मेरी स्किन टैन हो गई थी और अब मैं धूप वाला कोई काम नहीं कर रही इसलिए अब मेरी स्किन अन टैन हो चुकी है। मैंने कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं करवाई है। यह एक होम सर्जरी है जिसे मैंने घर रहकर किया है।'

PunjabKesari

सिर्फ काजोल ही नहीं उनकी बेटी न्यासा को भी डार्क स्किन के लिए ही ट्रोल किया जाता है। वह गौरी है या डस्की स्किन, क्या आपको नहीं लगता सेलिब्रिटी हो या आम, किसी को स्किन के लिए ट्रोल करना गलत है। अगर वह गौरी स्किन के लिए ट्रीटमेंट चाहते भी हैं तो इससे दूसरों को क्या फर्क। इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static