Jyoti Malhotra को सौंपे गए थे 3 खुफिया टास्क! यूट्यूबर को ब्रेनवॉश कर ऐसे इस्तेमाल कर रहा था दानिश
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:13 PM (IST)

नारी डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली से सिर्फ 175 किलोमीटर दूर स्थित है हरियाणा का हिसार। बीते कुछ दिनों से यह इलाका एक अलग ही हलचल में है। यहां कुछ ऐसा सामने आया है जो ना सिर्फ डराने वाला है बल्कि देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है। एक छोटे से 55 गज के घर से निकली इस कहानी का रिश्ता सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ता है। यह कहानी है 33 साल की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की, जो अपने वीडियो से लोगों को घुमने की जानकारी देती थी लेकिन धीरे-धीरे पाकिस्तान के हाथों की कठपुतली बन गई और उसे खुद भी इसका एहसास नहीं हुआ।
ज्योति कैसे फंसी ISI के जाल में?
पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उत्तर भारत में फैले एक बड़े जासूसी नेटवर्क की जांच शुरू हो गई है। ज्योति के संपर्क में था दानिश जो पाकिस्तान उच्चायोग में अधिकारी था और भारत से जासूसी के आरोप में निकाला जा चुका है। दानिश ने ज्योति को धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाया। उसने ना सिर्फ पाकिस्तान का वीजा और वहां रहने का इंतजाम कराया बल्कि उसे तीन खास काम भी सौंपे।
तीन काम जो ISI ने ज्योति से करवाए
पाकिस्तान की अच्छी छवि दिखाना: ज्योति को अपने वीडियो में पाकिस्तान को एक शांत और अच्छा देश दिखाने को कहा गया।
पाकिस्तान के खिलाफ फैली बातों को बदलना: उसे यह काम दिया गया कि जो भी भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कहा जा रहा है उसे बदलकर दिखाए।
औरों को भी जोड़ना: सबसे खतरनाक काम ये था कि वह और लोगों को भी इस काम में जोड़े यानी एक ऐसा नेटवर्क तैयार करे जो भारत में बैठकर पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ाए। जांच में पाया गया कि ज्योति के वीडियो इन तीनों बातों को आगे बढ़ा रहे थे। वह ये सब खुद को सिर्फ एक स्वतंत्र कंटेंट क्रिएटर मानते हुए कर रही थी।
ये भी पढ़े: Jyoti Malhotra से पूछताछ में बड़ा खुलासा, मोबाइल और लैपटॉप से मिलेगी खुफिया जानकारी
छोटी रकम में भर्ती होते हैं ऐसे लोग
सूत्रों का कहना है कि ISI एक मनोवैज्ञानिक युद्ध चला रही है, जिसमें ऐसे लोगों को ढूंढा जाता है जो छोटे पैसों में ऐसे वीडियो बना सकते हैं जो पाकिस्तान की छवि सुधारे और भारत की कमजोरी दिखाए। यही मॉडल ज्योति के केस में भी सामने आया है। वह साल 2023 में दो बार पाकिस्तान गई वहां ISI के अधिकारियों से मिली और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए लगातार संपर्क में रही।
पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान यात्रा!
जांच एजेंसियों के हाथ एक और चौंकाने वाली जानकारी लगी पहलगाम में आतंकी हमले से ठीक पहले ज्योति फिर से पाकिस्तान गई थी। इतना ही नहीं, उसके एक वीडियो में मरियम नवाज शरीफ (पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री) के साथ उसकी मौजूदगी भी देखी गई है।
दानिश कौन है?
दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम, पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत था और उसे भारत सरकार ने पर्सोना नॉन ग्रेटा घोषित कर देश से निकाल दिया था। वह ही वो व्यक्ति है जिसने ज्योति को इस नेटवर्क से जोड़ा।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हिसार की रहने वाली है और यूट्यूब पर ट्रैवल व्लॉग बनाती थी। वह खुद को एक आम कंटेंट क्रिएटर मानती रही, लेकिन धीरे-धीरे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने लगी।
अब एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस मिलकर इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में लगे हैं। सवाल पूछे जा रहे हैं, गिरफ्तारियाँ हो रही हैं और हर दिन कुछ ऐसा सामने आ रहा है जो बेहद चौंकाने वाला है।