सिर्फ एक तरीके से करें कपड़ों के जिद्दी दाग को दूर!
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 06:09 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: कपड़ों पर दाग-धब्बे लगना एक आम बात है लेकिन यह दाग-धब्बे कपड़ों की पूरी शोभा बिगाड़ देते है। कई लोग इन जिद्दी दाग को हटाने के लिए बाजार से मंहगे डिटर्जेंट भी लेकर आते हैं जिससे फिर भी कपड़ों के दाग नहीं हटते। अगर आप इन मंहगे डिटर्जेंट की जगह कुछ घर में पड़े सामान पर ध्यान देंगे तो आप बड़ी आसानी से अपने कपड़ों के जिद्दी दाग को हटा सकते हैं।
जरूरी सामान
- सिरका (जरूरत के हिसाब से)
- बैकिंग पाऊडर (जरूरत के हिसाब से)
- 1 पुराना टूथब्रश
कैसे करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले जिस कपड़े पर भी दाग लगा हुआ है उसे एक प्लेन जगह पर रखें।
2. उसके बाद दाग वाली जगह पर स्पंज की मदद से सिरका डालें।
3. अब बैकिंग पाऊडर डाल कर उसे हाथ से फैलाएं।
4. इसके बाद फिर स्पंज की मदद से दाग वाली जगह पर सिरका डालें।
5. पुरानें टूथब्रश की मदद से दाग वाली जगह को अच्छी तरह रगड़े।
6. अब पानी से कपड़े को धो लें और सूखने के लिए ड्रायर मशीन में डाल दें।
इस तरह आप आसानी से अपने कपड़ों के जिद्दी दाग-धब्बों को हटा सकते हैं।