जूनियर कृष याद है? एक्टिंग छोड़ बने नामी सर्जन, ऋतिक भी रह गए हैरान
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 06:00 PM (IST)
नारी डेस्क: 2006 में आई सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ में ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार निभाने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट मिकी धमेजानी अब फिल्मों से दूर अपनी नई पहचान बना चुके हैं। मिकी ने एक्टिंग छोड़कर डॉक्टर बनने का रास्ता चुना और अब वे नेत्र रोग विशेषज्ञ (Eye Surgeon) के रूप में प्रसिद्ध हैं।
एक्टिंग से लेकर मेडिकल तक का सफर
मिकी धमेजानी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2006 में आई फिल्म ‘कृष’ में जूनियर कृष का किरदार निभाने के बाद मिली। उस समय उनके अभिनय और लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद मिकी ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘ईट प्रे लव’ और शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इश्क विश्क’।
हालांकि, मिकी ने बाद में एक्टिंग छोड़ दी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने नवी मुंबई के एमजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज से MBBS पूरी की और फिर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। अब मिकी ने नेत्र विशेषज्ञ (Eye Surgeon) के रूप में अपने पेशे में नाम कमाया है।
ऋतिक रोशन भी हुए हैरान
हाल ही में मिकी ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों नजर आए। इस वीडियो में ऋतिक ने मिकी से कहा: "मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे कैसे रिलेट करूं। तुम अब डॉक्टर बन गए हो। यह बहुत ही शानदार है। मैं जल्दी ही तुम्हारे पास आ रहा हूं।"
फैंस ने भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिया। कई लोग हैरान रह गए कि वही जूनियर कृष अब डॉक्टर बन चुके हैं, जबकि कुछ ने दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ की।
मिकी धमेजानी की नई पहचान
अब मिकी लोगों की आंखों की जांच और इलाज करते हैं। उनके नए पेशे ने उन्हें बहुत सम्मान दिलाया है। मिकी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके एक्टिंग के दिनों से मिली सीख ने उन्हें डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित किया।
जूनियर कृष मिकी धमेजानी अब एक्टिंग छोड़कर सफल डॉक्टर बन चुके हैं और अपने मरीजों की जिंदगी में खुशियां लाने का काम कर रहे हैं। उनके इस बदलाव ने ना केवल ऋतिक रोशन को हैरान किया, बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया।

