मेथी दाना और कलौंजी है जूही परमार के मजबूत और घने बालों का राज
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 11:47 AM (IST)
हर उम्र के लोगों को झड़ते बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। बालों को मजबूत बनने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन अब बिना किसी ट्रीटमेंट के झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने सीक्रेट होममेड ऑयल के बारे में बताया है जिसे इस्तेमाल करने से आपके बाल भी उनकी तरह मजबूत और शाइनी हो जाएंगे।
जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इसकी जानकारी शेयर की है। साथ ही इस होममेड तेल को बनाने का तरीका उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जूही ने इंस्टा पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, ''हम में से सबसे आम समस्याओं में से एक इन दिनों जूझ रहा है! अपने घर की सफाई करते समय चारों ओर बहुत सारे बाल देखकर आपको आश्चर्य होता होगा कि क्यों? प्रदूषण, खान-पान, पानी की गुणवत्ता, जीवन शैली, तनाव बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। मैं घर पर एक सीक्रेट हेयर ऑयल बना रही हूं। बिना केमिकल के आर्गेनिक तरीके से बना ये ऑयल बिल्कुल सुरक्षित है।''
ऐसे तैयार करें होममेड ऑयल
- सबसे पहले 3 टेब्लस्पून मेथी दाना लेकर उसका पाउडर तैयार कर लें।
- इसके बाद 3 टेब्लस्पून कलौंजी को भी अच्छे से पीस कर उसका पाउडर तैयार करें।
- इसके बाद एक पैन में पानी डालकर गैस पर रखें।
- उस पैन के अंदर एक छोटा सा बाउल रखें।
- इसके बाद उस बाउल में नारियल का तेल, कलौंजी पाउडर और मेथी दाना पाउडर डालकर मिक्स करें।
- अब धीमी आंच पर 1 घंटे तक पकाएं।
- बीच-बीच में तेल को हिलाते रहें।
- 1 घंटा होने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- इसके बाद तेल को अच्छे से छान लें। अब इसे कांच के किसी एयर टाइट कंटेनर में रख लें।
जानिए कलौंजी के फायदे
एंटीफंगल गुण से भरपूर कलौंजी बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में मदद करती है। साथ ही ये स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से राहत देती है और बाल झड़ने की समस्या कम होती है।
जानिए मेथी दाना के फायदे
हाई प्रोटीन और निकोटीन एसिड के गुण से भरपूर मेथी दाना बाल झड़ने की प्राॅब्लम और ड्रैंडफ से छुटकार दिलाता है।
जानिए नारियल तेल के फायदे
फैटी एसिड और विटामिन्स युक्त नारियल का तेल बालों को मजबूत, लंबा और घना बनाता है।