जेठालाल अब कभी नहीं बोल सकते- "ऐ पागल औरत" , शो ने इस पॉपुलर डायलॉग पर लगा दिया बैन

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:55 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ लोगों का कुछ अलग ही लगाव है।  पिछले कई सालों से इस शो ने लोगों का  खूब मनोरंजन किया है। आज हम आपको इस शो की उस लाइन से जुड़ा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे अब बैन कर दिया गया है। जो लोग शुरू से ही TMKOC देखते आ रहे हैं, उन्हें याद होगा कि जेठालाल (दिलीप जोशी) जब भी दया (दिशा वकानी) से चिढ़ते थे, तो "ऐ पागल औरत" कहते थे, जो अब सुनने को नहीं मिलती है। 

PunjabKesari

सोरभ पंत के साथ एक खास पॉडकास्ट में दिलीप जोशी ने बताया कि- "ये जो 'पागल औरत' वाली लाइन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं बल्कि एक इम्प्रोवाइज़ेशन थी हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि यह एक मीम बन जाएगी। एक्टर ने बताया- " सेट पर, मैंने दया की प्रतिक्रिया के आधार पर 'पागल औरत' वाक्यांश में सुधार किया। सेट पर एक परिदृश्य था, और दयाबेन ने जिस तरह से प्रतिक्रिया की, वह दृश्य फिल्माने के दौरान मेरे मुंह से निकल गया।" 

PunjabKesari
दिलीप जोशी ने कहा- निर्माताओं को पता नहीं था कि यह लाइन एक जबरदस्त सफलता बन गई, और जब भी दर्शक दिलीप और दिशा के बीच की मजाकिया नोकझोंक को याद करते हैं, तो उन्हें यह मजेदार लाइन याद आती है। दुर्भाग्य स  इसकी लोकप्रियता के बावजूद "ऐ पागल औरत" को एक आपत्ति के कारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा से प्रतिबंधित कर दिया गया था। पॉडकास्ट के दौरान, दिलीप जोशी ने बताया कि एक महिला आंदोलन ने संवाद पर आपत्ति जताई, उनका मानना ​​था कि यह महिलाओं का अपमान है।TMKOC के निर्माताओं ने शो से इस लाइन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static