भोले-भाले दिखने वाले मनोज कुमार को इस एक्ट्रेस ने कहा डाला था गुंडा, जानिए एक्टर को क्यों मिला ये टैग
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:00 PM (IST)

नारी डेस्क: ‘भारत कुमार' के नाम से मशहूर- दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार मनोज कुमार ने दुनिया का अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही उनसे जुड़े पुराने किस्से भी सामने आने लगे। हमेशा शांत दिखने वाले मनोज कुमार को एक जानी- मानी एक्ट्रेस ने गुंडा कहा डाला था। एक्टर की एक गलती ने उनकी पूरी छवि ही खराब कर दी थी। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
मनोज कुमार से पंगा लेने वाली और कोई नहीं बल्कि जया बच्चन थी। फिल्म शोर के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस अपने को-स्टार पर बुरी तरह भड़क गई थी। जया ने मनोज कुमार गुंडा तक कह दिया था और भारत कुमार वाली उनकी छवि को पूरी तरह से फर्जी करार दे दिया था। दरअसल उन्हें एक्टर मनोज कुमार पर गुस्सा इस बात को लेकर आया था कि उन्हें किसी भी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था।
इस पर मनोज ने अपनी सफाई में कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिट करने के उद्देश्य से रखा गया था।। उस वक्त मूवी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने गुड्डी फिल्म देखने के बाद जया को शोर के लिए कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उनको ही जहन में रखकर लिखा गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि फिल्म शोर के दौरान उनका अनुभव अच्छा नहीं था।
कहा तो यह भी जाता है कि जिस वक्त शोर फिल्म की शूटिंग चल रही तो उस समय अमिताभ बच्चन जया को डेट कर रहे थे और वह अक्सर सेट पर उनसे मिलने आते थे। इस फिल्म की रिलीज के एक साल बाद ही दोनों की शादी हो गई थी।। इस मूवी के सेट से मनोज कुमार और बिग बी की दोस्ती की शुरुआत भी हुई थी।