मनोज कुमार के परिवार के बाद अब जैकलीन फर्नांडीज पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस ने खोई अपनी मां
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:32 PM (IST)

नारी डेस्क: अभी मनोज कुमार के जाने का निधन गम लोग भूले भी नहीं थे कि बॉलीवुड में फिर मातम पसर गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी मां को खो दिया है। किम फर्नांडीज ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है, वह कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थीं। जैकलीन लगातार अपनी मां से मिलने अस्पताल जाती है। अब इस खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दे दिया है।
हालांकि अभी जैकलीन के परिवार की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजारकिया जा रहा रहा है। एक्ट्रेस के प्रशंसक और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं भेज रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जैकलीन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में देखा गया था जहां उनकी मां का इलाज चल रहा था। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, किम को दिल का दौरा पड़ने के बाद गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को अभिनेत्री को पैपराज़ी ने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर देखा। वह एक सफेद सलवार कमीज में अपने चेहरे को काले मास्क से ढकते हुए पहुंचीं और जल्दी से इमारत के अंदर जाती देखी गईं। कुछ दिन पहले भी इस तरह की खबरें फैली थी कि जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन हो गया है। इसके बाद एक रिपोर्ट में कहा गया है- "जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, जैकलीन ने अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया है"।