''उन्होंने मेरे पैर पर गोली मार दी थी'' इजरायल और फिलिस्तीन हमले का शिकार हुए यह एक्ट्रेस
punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 02:01 PM (IST)
जहां एक तरफ भारत में कोरोना का कहर जारी है। वहीं इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों तरफ हो रहे हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं। इस बीच फिलिस्तीनी एक्ट्रेस अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियो में आ गई है। एक्ट्रेस मैसा अब्द एलहादी का कहना है कि इस हमले के दौरान इजरायली पुलिस ने उन्हें गोली मार दी थी लेकिन उन्होंने मौत को हरा दिया है।
दरअसल, मैसा हाइफा शहर के शांतिपूर्ण हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। मैसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। हम सभी गाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। मैं भी वहां गा रही थी और इवेंट को शूट कर रही थी। तभी कुछ देर बाद एक फौजी ने ग्रेनेड्स और गैस ग्रेनेड्स छोड़ने शुरू किए।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं सड़क के किनारे खड़ी थी जो मुझे सुरक्षित लग रहा था। मैं अकेली थी और मेरी बैक फौजी की बैक के सामने थी। मैं गाड़ी की तरफ बढ़ी तभी मैंने अपने नजदीक बम फटने की आवाज सुनी। मुझे लगा कि मेरी जीन्स फटी है लेकिन लो हम की आवाज थी। मैंने देखा कि मेरे पैर से खून टपक रहा है और मेरी स्किन बाहर आ गई है। तभी एक नौजवान लड़के ने मुझे बचाया।'
मैसा आगे कहती हैं, 'मुझे लगा कि उन्होंने मेरे पैर पर गोली मार दी क्योंकि पैर की हाल त काफी खराब नजर आ रही थी। इजरायल फौज के सामने सभी लड़के-लड़कियां चिल्ला रहे थे और मैं दर्द से कराह रही थी। मुझे बचाने के लिए लोग आए और प्रदर्शन से दूर ले गए। उन लोगों में एक पैरामेडिक था जिसने मेरे पैर के खून को रोका।'
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था वह जिंदगी में ऐसी कोई पोस्ट लिखेंगी। वह काफी खराब महसूस कर रही हैं। वहीं उनके अपने लोग इससे भी ज्यादा कष्ट में है। दोनों तरफ से हालात काफी बिगड़े हुए हैं।