गंभीर बीमारी से जूझ रहीं जस्टिन बीबर की पत्नी, इंस्टा पोस्ट में दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:21 PM (IST)

नारी डेस्क: हॉलीवुड की जानी-मानी मॉडल और मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी हेल्थ को लेकर एक अहम जानकारी साझा की, जिसे सुनकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं।
ओवेरियन सिस्ट की समस्या से परेशान हैं हैली बीबर
हैली बीबर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्हें ओवेरियन सिस्ट यानी अंडाशय में गांठ की समस्या है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो अपने पेट पर हाथ रखे नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने लिखा,
“इस समय मेरे पेट में दो ओवेरियन सिस्ट हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो जान लें कि मैं भी आपके साथ हूं।”
उन्होंने बताया कि ये सिस्ट कैंसरजनित नहीं हैं, लेकिन इससे उन्हें पेट फूलना (ब्लोटिंग), थकावट, तेज दर्द और असहजता जैसी समस्याएं हो रही हैं। हैली ने कहा कि ये तकलीफें छोटी नहीं हैं, लेकिन वो इससे मजबूती के साथ लड़ रही हैं।
जस्टिन बीबर की तबीयत भी बनी फैंस की चिंता का कारण
हैली की तबीयत के साथ-साथ उनके पति जस्टिन बीबर की सेहत को लेकर भी फैंस में चिंता है। हाल ही में जस्टिन बीबर ने कोचेला 2025 फेस्टिवल में शिरकत की थी, जहां उन्हें काफी थका हुआ और असहज महसूस करते हुए देखा गया। उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें वे काफी दर्द में दिख रहे थे।
ये भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर, फेमस एक्टर ने दुखी होकर कर ली आत्महत्या
फैंस ने इन वीडियोज पर कमेंट करके अपनी चिंता जाहिर की है और दोनों की सेहत के लिए दुआएं भेजी हैं।
2024 में बने माता-पिता
हैली और जस्टिन ने 2019 में शादी की थी और 2024 में दोनों माता-पिता बने। अगस्त 2024 में हैली ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जैक ब्लूज बीबर (Jack Blues Bieber) रखा गया है। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है।
ईस्टर 2025 पर हैली ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने लाडले को गोद में लिए नजर आईं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि पिछले साल के ईस्टर की तुलना में इस साल की खुशियां कहीं ज्यादा खास हैं।
फैंस से मांगी दुआएं
हैली की पोस्ट के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार और हिम्मत भेजी है। कई लोगों ने लिखा कि वे हैली के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
क्या है ओवेरियन सिस्ट?
ओवेरियन सिस्ट यानी अंडाशय में बनने वाली एक तरह की थैली होती है, जो तरल पदार्थ से भरी हो सकती है। अक्सर ये सिस्ट हार्मोनल असंतुलन, पीरियड्स में गड़बड़ी या किसी और मेडिकल कारण से बनती हैं। हालांकि ज़्यादातर मामलों में ये सिस्ट खतरनाक नहीं होती, लेकिन कभी-कभी ये दर्द, ब्लोटिंग और अनियमित पीरियड्स का कारण बन सकती हैं।
हैली का मजबूत संदेश
हैली ने न सिर्फ अपनी बीमारी के बारे में बताया, बल्कि उन सभी लोगों को भी हौसला दिया जो ऐसी किसी हेल्थ कंडीशन से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं, तो जानिए आप अकेले नहीं हैं। हम साथ हैं।”