सफेद बालों को तुरंत काला करने का आसान देसी नुस्खा, एक्सपर्ट ने बताया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 06:38 PM (IST)
नारी डेस्क: आजकल लोग कम उम्र में भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। अचानक किसी पार्टी, ऑफिस मीटिंग या खास मौके पर बाहर जाना हो और बालों को रंगने का समय न हो, तो यह समस्या और भी बड़ी लगती है। ऐसे समय में हेयर कलर करना मुश्किल होता है क्योंकि इसमें समय लगता है। लेकिन अब चिंता की जरूरत नहीं है, क्योंकि सफेद बालों को तुरंत काला करने के लिए सौंफ का देसी तरीका कारगर है।
सफेद बाल क्यों होते हैं?
बालों का सफेद होना अक्सर लाइफस्टाइल, तनाव, खान-पान और उम्र बढ़ने की वजह से होता है। कभी-कभी यह अचानक भी नजर आता है। ऐसे में बालों को छुपाने के लिए लोग हेयर कलर का सहारा लेते हैं। लेकिन हर बार हेयर कलर करना संभव नहीं होता।

सौंफ से बालों को काला करने का तरीका
ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार सौंफ में प्राकृतिक पिगमेंट और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो बालों को अस्थायी रूप से डार्क टोन देने में मदद करते हैं। इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका आसान है।
सामग्री
सौंफ – आधा कप
पानी – आधा गिलास
बनाने की विधि
सबसे पहले सौंफ को आधे गिलास पानी में 10 मिनट के लिए भिगोकर रखें। फिर पानी को छानकर सौंफ को अलग कटोरे में निकाल लें। गैस पर नॉनस्टिक पैन हल्की आंच पर गर्म करें। सौंफ को लगातार चलाते हुए भूनें जब तक वह जलकर राख न बन जाए। इसे ठंडा करके बारीक पीस लें और पाउडर बना लें। पाउडर को डिब्बे में रख लें।
ये भी पढ़ें: 38 साल की Influencer की कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद मौत, लड़कियां सावधान!
बालों में इस्तेमाल का तरीका
इसे ब्रश की मदद से सफेद बालों पर लगाएं। बालों में हल्का डार्क कलर तुरंत दिखाई देगा। असर लगभग एक दिन के लिए रहता है। चाहें तो इसमें थोड़ी मेहंदी मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे रंग और भी नेचुरल दिखता है।
सौंफ के फायदे
बालों को नेचुरल रंग देना
हल्का डार्क कोटिंग करना
शाइनी और स्मूथ लुक देना
केमिकल युक्त डाई से बचाना
इंस्टेंट बालों को काला करना

इस देसी नुस्खे से आप अचानक सफेद बालों की समस्या को तुरंत छुपा सकते हैं और बिना किसी केमिकल हेयर कलर के बालों को नेचुरल लुक दे सकते हैं।

