रिकॉर्ड बनाने के बाद ही आ गई मौत.... माउंट एवरेस्ट से नीचे उतर रहे भारतीय पर्वतारोही के साथ हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:48 PM (IST)

नारी डेस्क:  विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के शिखर से उतरते समय ऊंचाई संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने के बाद एक भारतीय पर्वतारोही की मौत हो गई। वह 8,848.86 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट अभियान के दौरान दम तोड़ने वाले दूसरे विदेशी हैं। इस बार अब तक 50 से अधिक पर्वतारोही सफलतापूर्वक शिखर पर पहुंच चुके हैं और पर्वत पर चढ़ने का प्रयास करने के लिए 450 से अधिक पर्वतारोहियों ने अनुमति प्राप्त की है। 


यह भी पढ़ें: चांदी के गहने के लिए चिता में लेट गया बेटा
 

 ‘हिमालयन टाइम्स' अखबार की खबर के अनुसार, मृतक पर्वतारोही की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुब्रत घोष (45) के रूप में हुई है।  खबर के अनुसार, ‘स्नोई होराइजन ट्रेक्स' के प्रबंध निदेशक (एमडी) बोधराज भंडारी ने बताया कि घोष की मृत्यु शनिवार को माउंट एवरेस्ट के शिखर बिंदु के पास हिलेरी स्टैप के ठीक नीचे हुई। सुब्रत सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट की 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंच गए थे। चोटी से नीचे उतरते समय वह अचानक हिलेरी स्टेप में गिर गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
 

यह भी पढ़ें:Liver ट्यूमर का नाम सुनकर डर गए हैं आप तो पहले पढ़िए ये खबर
 

बता दें कि हिलेरी स्टेप माउंट एवरेस्ट की चोटी के बेहद नजदीक है, जिसे 'डेथ जोन' भी कहा जाता है।खबर में कहा गया कि घोष को शिखर पर चढ़ने में देरी हो गई और वह अपने ‘गाइड' के साथ अपराह्न करीब दो बजे शिखर पर पहुंचे। एवरेस्ट से उतरते समय वे थक गए थे और उन्हें ऊंचाई के कारण समस्या होने लगी थी, जिसके कारण अंततः उन्होंने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया।   खबर में कहा गया कि घोष, ‘ माउंटेनियरिंग एसोसिएशन आफ कृष्णनगर स्नोवी एवरेस्ट एक्पीडिशन 2025' का हिस्सा थे। उनके पार्थिव शरीर को आधार शिविर तक लाने के प्रयास जारी हैं। इससे पहले, फिलीपींस निवासी फिलिप द्वितीय सैंटियागो (45) की 14 मई को शिखर पर चढ़ने की तैयारी करते समय मृत्यु हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static