भारत बना पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:58 PM (IST)

भारत देश कोरोनावायरस जैसी महामारी से गुजर रहा है ऐसे में भारत ने इस संकट को भी अवसर में तबदील किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समय समय पर देश को संबोधित करते रहते हैं ऐसे में उन्होंने ही अपनी  स्पीच में कहा कि था कि हमें इस संकट को भी अवसर में तब्दील कर लेना चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए। ऐसे में इस काल में भी भारत ने एक उपलब्धि हासिल की है। भारत पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।

PunjabKesari
दो महीने में बना दूसरा बड़ा निर्माता

वहीं आपको बता दें कि कोरोना के पहले भारत में पीपीई किट का एक भी कारखाना नहीं था। भारत ने कभी भी N-95 मास्क का उत्पादन नहीं किया न हीं पीपीई किट का कोई कारखाना था लेकिन भारत ने 2 महीने में ही इस उपलब्धि को हासिल किया। इस मामले में चीन पहले नंबर पर है।

PunjabKesari
गुणवत्ता में भी हुआ सुधार

कपड़ा मंत्रालय ने इस की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि भारत जहां दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना है वहीं इसकी गुणवत्ता में भी सुधार आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static