भारत से Dubai जानें वालों के लिए जरूरी खबर! यात्रा की तैयारी करने से पहले पढ़ लें यह एडवाइजरी
punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 11:03 AM (IST)
दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के बाद वहां हवाई अड्डे पर व्यवधान आने के बाद भारतीय विमानन कंपनियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने दुबई हवाई अड्डे पर पाबंदियों के कारण या तो अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं या उनका समय बदल दिया है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), विशेषकर दुबई के बीच व्यस्त हवाई यातायात है।
दुबई हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। जहां एयर इंडिया ने शुक्रवार को ‘हवाई अड्डे पर परिचालन संबंधी व्यवधानों' का हवाला देते हुए दुबई से अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो ने अपनी कुछ उड़ानें निरस्त कर दी हैं। सूत्रों ने बताया कि दुबई हवाईअड्डे ने एक ‘नोटोम' (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है, जिसमें गैर-यूएई संचालकों द्वारा उड़ानों के संचालन को 21 अप्रैल की सुबह तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अनुसार, 24 घंटे में दो से अधिक उड़ान वाले गैर-यूएई संचालकों को दी गई समयावधि के दौरान परिचालन में 50 प्रतिशत की कटौती करने के लिए कहा गया है।
Cars on boats & Boats on Roads #Dubai #DubaiFlooding #DubaiAirport #IsraelIranConflict pic.twitter.com/cgBVV0XOlq
— Fighter_4_Humanity (@Fighter_4_Human) April 20, 2024
सूत्रों ने बताया कि नोटोम के बाद भारतीय वाहकों का उड़ान संचालन बाधित हो गया है और वे अपनी सेवाओं को रद्द और पुनर्निर्धारित कर रहे हैं। इस कदम से एयरलाइंस का परिचालन खर्च बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को प्रतिबंधों के कारण मस्कट की ओर मोड़ दिया गया। विमान कालीकट के लिए वापस उड़ गया और बाद में यात्रियों को रास अल खैमा की उड़ान से ले जाया गया।
It’s so satisfying when Karma never misses and address 👌🍿🙏🍿🍿🍿🍿🍿🍿🍿🍿🚬🚬🚬🍿🍿🍿🍿🍿🙏🙏🙏🙏🙏🏳️🌈🙏🙏🙏🙏#DubaiAirport #DubaiFlooding
— Ghalia Abou Zeid (@GhaliaZeid) April 20, 2024
pic.twitter.com/uqS9n6HI8V
वहीं इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों को गैर-जरूरी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने का परामर्श जारी किया था। दूतावास ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी स्थिति को सामान्य करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। इस बीच हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सलाह दी है कि यात्री उड़ानों की प्रस्थान तिथि और समय के संबंध में संबंधित एयरलाइन से पुष्ट सूचना मिलने के बाद ही हवाई अड्डे से यात्रा कर सकते हैं।
Chaos at @DubaiAirports #people have been stranded from last 3 days at #Dubaiairport waiting for AI930 from Dubai to New Delhi @timesofindia @ndtv @cnnbrk @aajtak @SirRavishFC pic.twitter.com/uVdP2Y070g
— Saif Shams (@Saifuddin_Shams) April 18, 2024
परामर्श में कहा गया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या को अस्थायी रूप से सीमित कर दिया गया है। दूतावास ने परामर्श में कहा- ‘‘दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से आने वाले भारतीय यात्रियों को परिचालन सामान्य होने तक गैर-आवश्यक यात्रा को पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी जाती है।'' दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 17 अप्रैल से आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है।'
Dubai airport looks like an apocalyptic movie.Videos of the flooding are insane. I’ve seen some blaming climate change when the cause is actually from the use of weather modification.Anytime you modify the weather u open yourself up to unintended consequences#Dubai#DubaiAirport pic.twitter.com/gflRJiO3ju
— ᴰᵃˢʳᵃᵗ ᴿᵃⁱ ᴹᵉᵍʰʷᵃʳ 🇧🇫🏏 (@DasratRai) April 16, 2024