चमचमाती किचन चाहते हैं तो फॉलो करें ये Tips And Tricks

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 03:51 PM (IST)

महिलाएं किचन की सफाई का खास ध्यान रखती है। असल में, रसोई में परिवार के सदस्यों की सेहत का राज छिपा होता है। जितनी किचन अच्छी होगी उतना ही खाना बनाने में भी सफाई आएगी। मगर फिर भी इसकी सफाई में महिलाओं को कुछ परेशानियां आती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं रसोई साफ रखने के बेहतरीन और आसान उपाय

PunjabKesari


किचन की टाइलों को रखें साफ

खाना बनाते समय सबसे ज्यादा असर टाइल पर ही पड़ता है क्योंकि खाने डालते समय खाना गिर जाता है। इसके कारण टाइलों पर निशान पड़ जाते हैं जो समय के साथ पके हो जाते हैं। यह निशान बाद में बड़े बुरे लगते हैं। इसको साफ करने के लिए आप यह टिप्स अपना सकते हैं।

. एक स्प्रे की बोतल में सिरका, साबुन और बेकिंग सोडा मिला लें।
. इसको अच्छे से मिक्स करके दाग वाली जगह पर छिड़क दें। बाद में गीले कपड़े से साफ कर लें।
. इससे टाइल पर पड़ा दाग चला जाएगा।

PunjabKesari

चॉपिंग बोर्ड की सफाई

सब्जियां चॉप करते समय इसमें दाग पड़ जाता है जिसको बाद में निकालना और भी मुश्किल हो जाता है। यह दाग आपके चॉपर की शो बिगाड़ सकते हैं तो

इसे साफ करने के लिए पहले ही इन टिप्स को अपना लें।
. साफ करने के लिए 1 कटा हुआ नींबू और नमक लें।
. नमक पहले दाग पर लगाकर बाद में नींबू से दाग साफ कर दें।
. बाद में इसे पानी से धो लें।

PunjabKesari


जले हुए बर्तन की सफाई

खाना बनाते समय कई बार ज्यादा सेक होने के कारण बर्तन जल जाता है जिस वजह से दाग बर्तन के साथ लग जाता है। कई बार गैस पर दूध रखकर भूल जाएं तो उससे भी बर्तन काला हो जाता है और जल जाता है। इसके कारण बर्तन पर जमा कालापन साबुन या स्पंच से भी नहीं जाता है।

 

ऐसे करें साफ

. जले हुए बर्तन में एक कप सिरका डालें।
. घोल को उबलने दें।
. फिर उसे सिंक में डालकर बेकिंग सोडा डालें।
. घोल को मिक्स कर लें और उसे जले हुए बर्तन में डाल दें।
. बाद में पानी से धो लें।
. दाग साफ हो जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static