पति को पत्नी पर था काला जादू का शक, फिर चेहरे पर फेंक दी खौलती...

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:59 PM (IST)

नारी डेस्क : केरल के कोल्लम जिले के वाइक्कल इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर उबलती हुई मछली करी फेंक दी। वजह जानकर हर कोई दंग है। पति को शक था कि उसकी पत्नी पर काला जादू किया गया है।

घटना कैसे हुई

यह घटना चादयमंगलम थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का नाम रेजिला गफूर बताया गया है, जबकि आरोपी पति का नाम सजीर है, जो फिलहाल फरार है। रेजिला ने बताया कि उस दिन सजीर ने उसे बाल खोलकर अपने सामने बैठने को कहा और कहा कि वह उसके बालों में राख लगाए ताकि “बुरी आत्मा” निकल जाए। इसके बाद उसने एक बाबा द्वारा दिया गया लॉकेट पहनाने की कोशिश की। जब पत्नी ने ऐसा करने से मना किया, तो सजीर आग-बबूला हो गया और गुस्से में रसोई में रखी उबलती हुई मछली करी पत्नी के चेहरे पर फेंक दी।

PunjabKesari

दर्दनाक चिल्लाहट सुनकर दौड़े पड़ोसी

अचानक हुए इस हमले से रेजिला बुरी तरह झुलस गई। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, रेजिला के चेहरे और गर्दन पर गंभीर जलन है, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यें भी पढ़ें : डायबिटीज मरीजों को बिलकुल नहीं खानी चाहिए ये दाल, खाते ही बढ़ जाएगा Sugar Level

पत्नी पर किसी अदृश्य शक्ति का असर है

पुलिस जांच में सामने आया कि सजीर को लंबे समय से भ्रम था कि उसकी पत्नी किसी अदृश्य शक्ति के प्रभाव में है। वह उसके हर व्यवहार को काला जादू से जोड़ता था और कई बार उस पर हाथ भी उठाता था। बताया गया है कि कुछ महीने पहले भी रेजिला ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की थी, मगर उस समय पुलिस ने केवल चेतावनी देकर मामला शांत करा दिया था।

PunjabKesari

झाड़-फूंक करने वाले बाबा के पास जाता था आरोपी

स्थानीय लोगों के अनुसार, सजीर इलाके के एक तथाकथित “उस्ताद” के संपर्क में था, जो झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का दावा करता था। उसी की बातों में आकर वह पत्नी को राख लगाने, लॉकेट पहनाने और ताबीज बांधने पर जोर देता था। बता दें की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है, जो किसी को खतरनाक तरीके से नुकसान पहुंचाने से जुड़ी है। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static