हुमैरा असगर अली की मौत पर बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आईं हैरान करने वाली बातें

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:35 AM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान की लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली की रहस्यमय मौत को लेकर अब चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। उनकी प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि अभिनेत्री की मौत लगभग 8 से 10 महीने पहले, यानी अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी। उनका शव हाल ही में कराची स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है।

शव की हालत बेहद खराब, पहचानना भी मुश्किल

जांच रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री का शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे पहचान करना भी बेहद कठिन हो गया था। शव पर कीड़े लग चुके थे और अधिकांश मांसपेशियां गल चुकी थीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial)

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि

चेहरे की मांसपेशियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं। हाथ की उंगलियों के नाखून हड्डियों में धंसे हुए थे। मस्तिष्क (ब्रेन) पूरी तरह ऑटोलिसिस प्रक्रिया से गल चुका था। इंटरनल ऑर्गन्स (आंतरिक अंग) काले पड़ चुके थे। रीढ़ की हड्डी गल चुकी थी, लेकिन शरीर में किसी भी तरह का फ्रैक्चर नहीं मिला है।

मौत की असली वजह अब भी रहस्य

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि शव की गंभीर स्थिति के कारण मौत का असली कारण पता लगाना संभव नहीं हो सका है। हालांकि, फोरेंसिक टीम अब डीएनए जांच और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि मौत स्वाभाविक थी, आत्महत्या थी या फिर हत्या।

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में रहने वालों को सबसे ज्यादा होता है कैंसर, कहीं आपका राज्य तो शामिल लिस्ट में नहीं?

फ्लैट में अकेली थीं हुमैरा, किसी को नहीं लगी भनक

हुमैरा असगर अली कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) स्थित एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। पुलिस के मुताबिक, फ्लैट में कोई और नहीं था, और उनकी मंज़िल पर भी बहुत कम आवाजाही होती थी। इसी कारण शव की गंध भी महीनों तक किसी को महसूस नहीं हुई। पड़ोसियों को शक होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तब शव बरामद किया गया।

कौन थीं हुमैरा असगर अली?

हुमैरा असगर अली पाकिस्तान की मशहूर टेलीविज़न एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती थीं। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया था। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। उनकी असामयिक और रहस्यमय मौत ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial)

जांच जारी, पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतज़ार

पुलिस और फोरेंसिक विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। डीएनए और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि उनकी मौत की वजह क्या थी। फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static