गर्मियों में भी Shinny और सॉफ्ट रहेंगे हेयर्स, इन 5 तरीकों से बालों में लगाएं Rose Water

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 05:58 PM (IST)

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना वाला गुलाब जल त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसका बालों में इस्तेमाल करने से बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलवाने में राहत मिलती है। इशके अलावा गुलाब जल बालों को सॉफ्ट और शाईनी बनाने में मदद करता है। यदि आपके बाल रुखे और बेजान हैं तो इसका बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाला विटामिन-ए, विटामिन-बी3 और सी स्कैल्प हाइड्रेट करने और सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा गुलाब जल बालों में लगाने के बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी। गर्मियों में गुलाबजल सिर पर लगाने से सिर को ठंडक मिलती है। इसके अलावा यह स्कैल्प का पीएच लेवल भी बैलेंस रखता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि गुलाब जल कैसे आप बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं...

मुल्तानी मिट्टी के साथ 

इस मौसम में आप बालों में मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर बालों में लगा सकते हैं इससे बालों की चिपचिपाहट कम होगी और बाल सॉफ्ट बनेंगे। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आधा बाउल गुलाब जल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके बालों के स्कैल्प पर लगाएं। 
. 20-25 मिनट बाद बाल सादे पानी से धो लें। 
. इस हेयरमास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। 

नारियल तेल के साथ 

गर्मी में बालों को पोषण देने और बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके बालों को नमी देगा और इन्हें पोषण भी मिलेगा। 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. एक कप गुलाब जल में 4-5 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके तैयार मिश्रण बालों में कंडीशनर के रुप में लगाएं। 
. 20-30 मिनट बाद बाल सादे पानी से धो लें। 
. इससे बालो में चमक आएगी और बाल शाईनी भी बनेंगे। 

एलोवेरा 

एलोवेरा को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से हेयर्स सूर्य की हानिकारक किरणों से बचेंगे और आपके बाल स्ट्रांग भी बनेंगे।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. 5 चम्मच गुलाब जल में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। 
. 2 घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

गुलाब जल से धोएं बाल 

गर्मी के मौसम में आप बालों को गुलाब जल से धो सकती हैं। यह बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा और उन्हें पोषण देकर मजबूत बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा बालों से जुड़ी और भी समस्याओं से राहत दिलवाने में गुलाब जल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। शैंपू के बाद इसे बालों में लगाएं। समस्या से काफी राहत मिलेगी। 

ग्लिसरीन के साथ 

ड्राई हेयर्स की समस्या से राहत पाने के लिए आप गुलाब जल ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. 3 चम्मच गुलाब जल में 3 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। 
. 2 घंटे के बाद बाल शैंपू से धो लें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static