Puzzles के जरिए ऐसे करें बच्चों का दिमाग तेज
punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 11:23 AM (IST)
दिमाग को तेज कैसे बनाये : बच्चे घर की रौनक होते हैं लेकिन शरारतों में भी इनका कोई जवाब नहीं होता। हर बात में वह अपनी मनमानी करते हैं लेकिन पढ़ाई में की बात करें तो आनाकानी करते हैं। बच्चों का दिमाग बहुत तेज होता है लेकिन सारा दिन किताबे पढ़ कर भी ये बोर होने लगते हैं और फिर पढ़ाई में ध्यान न लगाकर इनका मन इधर-उधर भटकने लगता है। उनके लिए एक जगह पर बैठना मुश्किल हो जाता है। बच्चों को पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उनके साथ स्टडी टाइम भी थोड़ी मस्ती की जाए। इसके लिए सबसे बढ़िया उपाय है पहेली। पहेलियों के जरिए बच्चों का दिमाग भी तेज होगा और वह मस्ती भी करेंगे वो भी एक जगह पर बैठ कर। एक विषय की पढ़ाई करवाने के बाद उनसे एक पहेली सुलझाने को कहें। बाद में उसका सही जवाब दें और फिर उनको ईनाम भी दें। आइए जाने ऐसी ही कुछ पहेलियों के बारे में।
1. हरी थी मन भरी थी
लाख मोतियों से सजी थी
राजा जी के खेत में
दुपटा ओढ़े खड़ी थी
उत्तर- भुट्टा (छल्ली)
2. लाल मकान के बाहर हरा चोर
लाल मकान के अंदर काला शैतान
सर्दी में गायब हो जाता
सिर्फ गर्मी में ही नजर आता
उत्तर- तरबूज
3. लाल, हरे, काले
खट्टे मीठे रस से भरे
खाने में लगते बड़े स्वाद
क्या कोई जनता है इनके नाम?
उत्तर- अंगूर
4. एक गुफा के दो रखवाले
दोनों लम्बे
दोनों काले
उत्तर- मूछे

