खतरनाक आई फ्लू से बच्चों को रखना है दूर तो Parents इन बातों पर जरुर करें गौर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 11:49 AM (IST)
इन दिनों कंजंक्टिवाइटिस यानी की पिंक आई जैसा खतरनाक इंफेक्शन बहुत ही तेजी से फेल रहा है। पूरे देश में अस्पतालों में मरीजों की इस वायरस के चलते भीड़ लगी हुई है। खासकर दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आई फ्लू के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। भारी बारिश और जलभराव के कारण यह इंफेक्शन काफी फैल रहा है। वहीं स्कूल के स्टूडेंट्स को भी यह इंफेक्शन बहुत ही तेजी से घेर रहा है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि इस संक्रमण से आप अपने बच्चों को कैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं....
न शेयर करने दे पर्सनल चीजें
बच्चों को यह बताएं कि उन्हें अपनी कोई भी पर्सनल चीज किसी के साथ शेयर नहीं करनी है। नैपकीन या अपने रुमाल बच्चे को किसी के साथ शेयर न करने दें। खासकर अगर कोई बच्चा संक्रमित है तो उससे दूरी बनाने के लिए कहें।
हाथ साफ रखने को कहें
इसके अलावा इंफेक्शन से बच्चे को बचाने के लिए उन्हें साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए कहें। यदि बच्चे बाहर से आते हैं तो उनके हाथ धुलवाएं। अगर किसी गंदी चीज को उन्होंने हाथ लगाया है या वह बाहर से खेलकर आए हैं तो भी उन्हें साफ-सफाई रखने के लिए कहें। इसके अलावा समय-समय पर बच्चों को हाथ सैनिटाइज करने के लिए कहते रहें।
अच्छी डाइट दें
बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए अच्छी डाइट देना भी जरुरी है आप उन्हें संतरे, हैल्दी फूड, हरी सब्जियां, संतरे खिला सकते हैं।
बाहर खेलने ना जाने दें
इसके अलावा बढ़ते संक्रमण में बच्चे को ज्यादा बाहर भी न भेजें। उन्हें बाहर खेलने न दें किसी के साथ खेलने से संक्रमण ज्यादा फैल सकता है।
आंख न छूने दें
बच्चे को आंखें छूने भी न दें। अगर वह स्कूल से आएं हैं तो और अपनी आंखों को हाथ लगा रहे हैं तो यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। हाथों में मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स बच्चे के संपर्क में आकर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। गंदे हाथों से आंखें छूने से बच्चे संक्रमित होने लगते हैं।
इसके लक्षण
.आंखों में खुजली, जलन
. आंखों से पानी बहना
. आंखें लाल होना
. बुखार
. आंखों में सूजन होना
अगर इनमें से बच्चों में कोई भी लक्षण दिखता है तो उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाएं और आई फ्लू के दौरान बच्चे को स्कूल में न भेजें।