Beauty Secrets: घर बैठे 3 आसान स्टेप में आई-ब्रो को दें परफेक्ट शेप
punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 09:56 AM (IST)
महिलाओं को सबसे ज्यादा टेंशन आईब्रो व अपर लिप्स की होती है क्योंकि चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करती है। अगर आपको भी घर बैठे-बैठे आइब्रो करवाने की टेंशन हो रही है तो परेशान ना हो। आज हम आपको कुछ आसान स्टेप बताएंगे, जिससे आप अपनी आइब्रो को पार्लर की तरह परफेक्ट शेप दे सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे आइब्रो को दें परफेक्ट शेप।
आई-ब्रो हटाने के आसान स्टेप
स्टेप 1.
सबसे पहले आप अपनी आई ब्रो को पेंसिल से एक शेप में बना लें, ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि कितने बाल निकालने हैं।
स्टेप 2.
इसके बाद अपने आर्च को खोजने के लिए अपनी आइरिस के बाहर पेंसिल से एक निशान बनाएं।
स्टेप 3.
फिर ब्रश की मदद से एक्स्ट्रा बालों को एक सीध में सेट करें और कैंची या चिमटी की मदद से ऊपरी व नीचे बालों को हटाएं।
ध्यान रखें अगर आई ब्रो की शेप पहले से बिगड़ी हुई है तो इनके साथ ज्यादा छेड़छाड़ न करें। ऐसे में आप पेसिंल के जरिए आइब्रो को शेप दें और पार्लर खुलने पर थ्रेडिंग करें।