फाउंडेशन के बाद स्किन दिखती हैं डल और काली तो जानिए Glowing Makeup का सही तरीका

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:48 AM (IST)

गोरी और फ्लॉलेस स्किन के लिए लड़कियां आजकल फाउंडेशन जरूर लगाती हैं। हालांकि कुछ लड़कियां इसकी जगह बीबी या सीसी क्रीम लगाती हैं, जो फाउंडेशन का काम भी करता है। मगर, लड़कियों को शिकायत रहती है कि फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाने के बाद उनकी स्किन काली व डल लगने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप फाउंडेशन सही तरीके से अप्लाई नहीं करती। यहां हम आपको मेकअप कुछ टिप्स देंगे, जिससे फाउंडेशन लगाने के बाद भी आपकी स्किन डल व काली नहीं दिखेगी।

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

स्टेप 1ः

सबसे पहले ब्यूटी ब्लैंडर को एक बाउल पानी में डिप करके रख दें। इसी बीच चेहरे को फेसवॉश या क्लींजिंग मिल्क से अच्छी तरह साफ कर लें।

PunjabKesari

स्टेप 2ः

इसके बाद थोड़ी-सी एलोवेरा जेल लेकर तब तक चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें जब तक वो स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब ना हो जाए। एलोवेरा जेल सीरम और प्राइमर का काम करती है।

स्टेप 3ः

अब ब्यूटी ब्लैंड को पानी में से निकालकर अच्छी तरह निकाल लें। ध्यान रखें कि अपनी स्किन शेड्स के हिसाब से हमेशा 1 शेड लाइट फाउंडेशन ही लें।

PunjabKesari

स्टेप 4ः

अब अपनी स्किन टाइप के हिसाब का फाउंडेशन डॉट-डॉट करके चेहरे पर लगाएं। नाइट मेकअप के लिए थोड़ा ज्यादा फाउंडेशन लें। अब ब्यूटी ब्लैंडर की मदद से बाउंसिंग करते हुए फाउंडेशन को मर्ज करें। ध्यान रखें कि कानों व गले में फाउंडेश लगाना ना भूलें।

स्पेट 5ः

अगर स्किन ऑयली है तो फाउंडेशन लगाने के बाद हल्का-सा कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं। अब आप इसके ऊपर मस्कारा, आईलाइन, लिपस्टिक व बाकी मेकअप अप्लाई कर लें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static