इस साल फैशन में छाया हॉटेस्ट ऑरेंज कलर, आपको किसका स्टाइल लगा बेस्ट?
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 01:46 PM (IST)

हर साल कुछ ना कुछ नया ट्रेंड देखने को मिलता है। इस साल ऑरेंज कलर का ट्रेंड खूब देखने को मिला। यह एक ऐसा कलर है, जो ब्राइट है और इसलिए यह सबका ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहता है। हर साल लगभग हर सेलेब्रिटी को ऑरेंज कलर के आउटफिट में देखा गया है। अगर आप भी ऑरेंज कलर को अपने स्टाइल में एड करना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से इंस्पिरेशन जरूर लें।

ऑरेंज गाउन
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए ऑरेंज आउटफिट को कैरी किया था। उनका यह लुक टॉक ऑफ द टाउन बना गया था। ऑरेंज कलर के इस गाउन मेंताफता सिल्क जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। आउटफिट में ड्रेमेटिक स्लीव्स दी गई थी, जिसके साथ फोल्ड फैब्रिक को पीछे की तरफ जोड़ा गया था।

स्किनी फिट ड्रेस
हॉट ऑरेंज ड्रेस में नोरा फतेही का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। यह स्किनी फिट ड्रेस उन पर इतनी फब रही थी कि उनसे निगाहें ही नहीं हट रही थी। अपने इस लुक के साथ नोरा फतेही ने सेम कलर की हील्स वीयर की थी। उन्होंने इस खूबसूरत आउफिट के साथ लिप्स्टिक भी ऑरेंज ही चूज की।
ऑरेंज कलर का क्रेज
ऑरेंज कलर का क्रेज तो खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन में भी देखने को मिला। ऑरेंज कलर की बेहद स्टाइलिश ड्रेस में उनकी खूबसूरत देखने लायक थी। अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने ऑरेंज कलर को लेकर अपने क्रेज का इजहार भी किया था। इस तरह की मिनी ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है।

ऑल ओवर ऑरेंज लुक
दीपिका का ऑल ओवर ऑरेंज लुक भी कमाल का था। अदाकारा ने कॉटन मेड शर्ट पहनी थी, जो फुल स्लीव्स और वेस्ट लेंथ की थी। इसमें फ्रंट पर वाइट बटन्स लगाए गए थे। अपने लुक को कूल बनाने के लिए उन्होंने स्नीकर्स कैरी किए थे।

ऑरेंज हैंडबैग
सिर्फ आउटफिट ही नहीं ऑरेंज हैंडबैग भी इस साल ट्रेंड में रहे। अगर आप भी इस कलर को अपने हैंडबैग के कलेक्शन में शामिल करेंगे तो यकीनन आपका लुक काफी Different लगेगा।
डीप नेक
डीप नेक ऑरेंज फिट एंड फ्लेयर ड्रेस में प्रियंका ने भी हुस्न की बिजलियां गिराने में कोई कमी नहीं छोड़ी। खूबसूरत प्लीटेड ड्रेस के साथ सेम कलर की सैंडिल पहन कैरी कर वह हमेशा की तरह फुर कॉन्फिडेंस लग रही थी।

शॉर्ट ड्रेस
मलाइका अरोड़ा अकसर ऑरेंज कलर में नजर आती हैं, कभी बोल्ड तो कभी सॉफ्ट। ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में उनका लुक बेहद ही ग्लैमरस दिखाई दे रहा था। उनका ये हॉट और संटनिंग लुक खूब पसंद किया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली