घर पर बनाएं चंदन-गुलाब उबटन, गर्मियों में भी चेहरा करेगा Glow
punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 01:09 PM (IST)
गर्मियों के मौसम में चेहरे पर धूप पड़ने से टैनिंग, ड्राई स्किन आदि परेशानियां होने लगती है। ऐसे में चेहरा रूखा व बेजान नजर आने लगता है। वैसे तो इसके लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती है। मगर कैमिकल से भरी इन चीजों से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही गुलाब के फूल व चंदन से उबटन बना कर लगा सकती है। सभी नेचुरल चीजों से तैयार यह उबटन कोमलता से स्किन की सफाई करेगा। ऐसे में चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, कील-मुंहासे, डार्क सपोर्ट्स, झुर्रियां, झाइयां, ब्लैक व व्हाइट हैड्स की समस्या दूर होगी। साथ ही सनटैन की समस्या दूर होकर चेहरे की रंगत निखर कर सामने आएगी। तो चलिए बताते हैं, होममेड उबटन बनाने का तरीका व फायदे...
उबटन बनाने की सामग्री-
चंदन पाउडर-1 बड़ा चम्मच
गुलाब पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
बादाम तेल- 1 छोटा चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच
मलाई- जरूरत अनुसार
हल्दी- चुटकीभर
नोट- आप अपने हिसाब से सामान को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
उबटन बनाने का तरीका-
1. एक बाउल में सभी चीजें मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
2. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
3. इसे सर्कुलेशन मोशन से लगाएं।
4. उबटन को 15 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
5. बाद में हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे उतारें।
6. फिर ताजे पानी से इसे साफ कर लें।
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।
उबटन लगाने के फायदे
1. सभी चीजें नेचुरल होने से यह उबटन किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं करेगा।
2. त्वचा की गहराई से सफाई होकर डेड स्किन सेल्स साफ होने में मदद मिलेगी।
3. औषधीय व एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चंदन चेहरे पर ब्लीच की तरह काम करके त्वचा की रंगत निखारेगा।
4. इस उबटन से पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, काले घेरे, ब्लैक व व्हाइट हैड्स की परेशानी दूर होगी।
5. सनटैन से खराब हुई स्किन गहराई से पोषित होकर साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी।
6. गुलाब से स्किन को नमी मिलने से ड्राईनेस की समस्या दूर होगी।
7. स्किन पर किसी तरह की चोट, सूजन आदि की परेशानी से आराम मिलेगा।
8. स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होकर ठंडक का अहसास मिलेगा।
9. आंखों में दर्द, जलन व खुजली की परेशानी होने पर गुलाब की पंखुड़ियों या कॉटन पर गुलाब जल लगाकर आंखों के ऊपर रखने से फायदा मिलेगा।
10. गुलाब जल से आइस क्यूब्स तैयार करके चेहरे व आंखों की मसाज करना भी फायदेमंद रहेगा। इससे ओपन पोर्स सिकुड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही त्वचा में जमा गंदगी गहराई से साफ होगी।
11. बादाम तेल व नींबू का रस स्किन को गहराई से पोषित करके त्वचा रंगत निखारने में मदद करता है।