ये होममेड शैंपू दूर करेगा Hair Problems, जानिए बनाने का तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 05:34 PM (IST)

बालों की सुंदरता के लिए हर महिला कई तरह के शैंपू और कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं। लेकिन जरुरी नहीं कि महंगे शैंपू और कंडीशनर आपके बालों को सुरक्षित रखें। आप घर में बने नैचुरल शैंपू से बालों को हैल्दी और मजबूत बना सकते हैं। घर में हर्बल शैंपू तैयार करके आप झड़ते बाल, रुसी, दो-मुंहे बालों से भी छुटकारा दिलवाएंगे। तो चलिए जानते हैं आप कैसे इसे बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं...

 सामग्री 

शिकाकाई - 2 चम्मच 
रीठा पाउडर - 2 चम्मच 
नीम पाउडर - 1 चम्मच 
आंवला पाउडर - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले एक कढ़ाई में एक गिलास पानी डालें। 
. इसके बाद पानी को गैस पर गर्म करने के लिए दें। 
. जैसे पानी गर्म हो जाए तो इसमें सारी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
. मिक्स करने के बाद मिश्रण को उबलने दें। जैसे मिश्रण उबल जाए तो उसे ठंडा करने के लिए रख दें। 
. ठंडा होने के बाद इसे छानकर कांच की साफ बोतल में रख लें। 
. आपका होममेड शैंपू का इस्तेमाल बालों पर कर सकते हैं। 
. इस शैंपू में आप एसेंशियल ऑयल भी डाल सकते हैं। 

इस्तेमाल करने का तरीका 

. बालों में शैंपू का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को गीला कर लें। 
. इसके बाद मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से बालों की मसाज करे। 
. मसाज करने के बाद बालों को सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari
. इससे आपके बाल शाईनी और साफ दिखेंगे। 
. यह शैंपू झाग नहीं बनाएगा लेकिन आपके बालों को अच्छे से साफ करेगा। 

शैंपू के फायदे 

आंवला, रीठा, शिकाकाई और नीम में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह गुण आपके स्कैल्प का पीएच लेवल नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इस शैंपू से आपके बाल सुंदर, चमकदार और मजबूत होते हैं। इसके अलावा यह झड़ते बालों की समस्या भी ठीक करता है। यदि आपके बालों में ड्राईनेस और डैंड्रफ है तो आप इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों को पोषण देने में भी मदद करता है। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static