Winter Beauty: डेड स्किन की प्रॉब्लम होगी मिनटों में गायब, ये 3 Homemade Scrub दूर करेंगी परेशानी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 06:10 PM (IST)
सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में ज्यादा समय तक धूप में बैठने से स्किन डेड होने लगती है। डेड स्किन से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन फिर भी स्किन पहले जैसी नहीं हो पाती। स्किन पर जमी डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
कॉफी और बेसन से बना फेसपैक
आप कॉफी और बेसन से बने फेसपैक से डेड स्किन से राहत पा सकते हैं। कॉफी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को निखारने में मदद करते हैं और बेसन एक नैचुरल क्लींजर के रुप में कार्य करता है।
सामग्री
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
बेसन - 1 चम्मच
कॉफी - 1 चम्मच
कॉकोनट ऑयल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कटोरी में कॉफी डालें।
. इसके बाद इसमें बेसन मिलाएं।
. बेसन डालने के बाद इसमें एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑयल डालें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. इसके बाद तैयार पेस्ट से स्किन पर 3-4 मिनट तक मसाज करें।
. तय समय के बाद त्वचा सादे पानी से धो लें।
इस फेस पैक का आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोकोनट ऑयल और चीनी से बना पैक
आप नारियल तेल और चीनी से बने स्क्रब से स्किन की मसाज कर सकते हैं।
सामग्री
नारियल तेल - 2 चम्मच
चीनी - 2 चम्मच
विटामिन-ई कैप्सूल - 1
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले नारियल तेल, चीनी और विटामिन-ई के कैप्सूल को अच्छे से मिला लें।
. इसके बाद इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. तैयार मिश्रण से अपनी स्किन पर मसाज करें।
. 5 मिनट के बाद त्वचा सादे पानी से धो लें।
. आपको डेड स्किन की समस्या से राहत मिलेगी।
ग्रीन टी
आप ग्रीन टी बैग्स से त्वचा की डेड स्किन दूर कर सकते हैं। टी बैग्स गर्म पानी में डालकर ठंडा होने के लिए रख दें। एक बर्तन में चीनी और नारियल तेल डालें। दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद टी बैग्स को इसमें मिलाएं। तैयार मिश्रण से आप स्किन पर मसाज करें। डेड स्किन की समस्या से आपको राहत मिलेगी।