Dead Skin हटाने लगाएं Peanut Scrub, हर कोई पूछेगा ग्लोइंग त्वचा का राज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 04:41 PM (IST)
मौसम में बदलाव व गलत खानपान के कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। इसके कारण त्वचा को खास केयर की जरूरत पड़ती है। नहीं तो चेहरे पर डेड स्किन जमा होने लगती हैं। इसके कारण चेहरा समय से पहले ही बूढ़ा, ऑयली व बेजान नजर आने लगता है। इससे बचने के लिए आप घर पर ही पीनर स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये त्वचा को गहराई से साफ करके उसे पोषित करने में मदद करेगा। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां व एकदम फ्रेश नजर आएगा। चलिए जानते हैं पीनट स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका...
सामग्री
मूंगफली का पेस्ट- 1 चम्मच
कॉफी- 1 छोटा चम्मच
शहद- 1 छोटा चम्मच
गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका
. मूंगफली का पेस्ट बनाने के लिए इसे 30 मिनट तक पानी में भिगोएं।
. बाद में मिक्सी में इसे पीस लें।
. एक कटोरी में सभी चीजें मिलाएं पेस्ट बनाएं।
. अब माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोकर साफ कर लें।
. इसके बाद चेहरे को हल्का गीला करें।
. अब तैयार स्क्रब को हल्के हाथों सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं।
. 3- 5 मिनट तक चेहरे की स्क्रबिंग करें।
. फिर इसे 15 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
. बाद में हल्के गीले हाथों से स्क्रब को मसाज करते हुए उतारें।
. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धोकर वॉटर बेस मॉइश्चराइजर लगाएं।
अच्छा व जल्दी रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस होममेड स्क्रब को जरूर लगाएं।
पीनट स्क्रब लगाने के फायदे
. इससे डेड स्किन सेल्स रिपेयर होकर स्किन साफ व स्मूद होगी।
. यह स्क्रब त्वचा की डीप क्लीनिंग करके उसे डिटॉक्स करने में मदद करता है।
. स्किन पोर्स की गहराई से सफाई होगी और एक्स्ट्रा ऑयल साफ होगा।
. चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, पिंपल्स, झाइयां दूर होकर त्वचा की रंगत निखरकर आएगी।
. इससे चेहरे पर कसाव आने में मदद मिलेगी। ऐसे में चेहरे पर पड़ी झुर्रियां कम होने में मदद मिलेगी।
. स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां व खिला-खिला नजर आएगा।
नोट- अगर आपको इनमें किसी चीज से एलर्जी हैं तो इस स्क्रब को लगाने से बचें। इसके अलावा इसे लगाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
pc: freepik