होममेड नाइट क्रीम से करें 2 मिनट मसाज, सारे दाग धब्बे हो जाएंगे गायब

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 05:36 PM (IST)

सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा असर स्किन पर पड़ता है। वहीं, आलस के कारण इस मौसम में लड़कियां स्किन केयर रूटीन में भी ध्यान नहीं दे पाती। ऐसे में हम आपको एक ऐसी होममेड नाइट जेल बताएंगे, जिसे सोने से पहले लगाने पर आपकी कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स दूर हो जाएंगी। चलिए आपको बताते हैं नाइट जेल क्रीम बनाने का तरीका...

रात का समय स्किन के लिए क्यों बेस्ट?

दरअसल, रात के समय जब आप सोते हैं तब स्किन के डैमेज सेल्स रिपेयर होते हैं और बाल भी बढ़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई मेकअप ना होने की वजह से रात में स्किन खुलकर सांस ले पाती है। ऐसे में रात के समय नाइट क्रीम लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

हल्दी नाइट जेल

इसके लिए 4 चम्मच एलोवेरा जेल, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 5-7 बूंदें टी-ट्री ऑयल, 1 चम्मच जोजोबा ऑयल को अच्छी तरह मिलाएं। जब गाढ़ा घोल बन जाए तो इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं।

PunjabKesari

बादाम क्रीम

1 बड़ा चम्मच बादाम तेल, 2 बड़े चम्मच कोको बटर, 1 बड़े चम्मच शहद, 2 छोटे चम्मच गुलाबजल मिक्स करके एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर करें।

एलोवेरा नाइट क्रीम

2 बड़े चम्मच एलोवेरा एक्सट्रैक्ट, 1 चम्मच लैवेंडर तेल और 1 चम्मच प्रिमरोज़ तेल को अच्छी तरह मिक्स करके बोतल में डाल लें और फ्रिज में स्टोर कर लें।

PunjabKesari

कैसे करना है इस्तेमाल?

इसके लिए सबसे पहले फेशवॉश से चेहरा धोकर टॉवल से अच्छी तरह सुखा लें। 5-6 मिनट बाद इनमें से किसी भी एक जेल से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 7-8 घंटे की गहरी नींद लें।

क्यों फायदेमंद है ये नाइट जेल?

-रात में सोने से पहले ये जेल लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे। साथ ही इससे नए स्किन सेल्स, टिशूज बनेंगे और त्वचा भी हाइड्रेट होगी। इससे त्वचा में नेचुरल रूप से कोमलता आएगा और वो साफ व चमकदार बनेगी।

-वहीं, इनमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, डार्क सर्कल्स जैसे समस्याओं से भी छुटकारा दिलाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static