लाख कोशिशों के बाद भी लंबे नहीं हो रहे बाल, Dry-Frizzy Hair से हैं परेशान तो लगाएं यही Hair Pack

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 05:25 PM (IST)

हेयर मास्क बालों को मॉइश्चराइज्ड और पोषण देने में मदद करते हैं, जिससे वो रुखे-सूखे व फ्रिजी नहीं होते। वहीं, इससे बालों का टूटना भी कम होता है और वो जड़ों से मजबूत बनते हैं। कुछ लोग मार्केट में मिलने वाले हेयर पैक लगाते हैं लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स से बालों को नुकसान भी हो सकता है। मगर, यहां हम आपको एक ऐसे होममेड पैक के बारे में बताएंगे जिससे ना सिर्फ बालों को शाइन और मजबूती मिलेगी बल्कि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। चलिए आपको बताते हैं घर पर ही होममेड पैक बनाने का तरीका...

इसके लिए आपको चाहिए...

मेथी दाना पाउडर - 2 चम्मच
कलौंजी - थोड़ी-सी
दही - 2-3 चम्मच
आंवला पाउडर - 1 चम्मच
हेयर ऑयल
एलोवेरा जेल - 2-3 चम्मच

कैसे बनाएं?

- सबसे पहले मेथी दाना को धूप में अच्छी तरह सुखाएं। फिर कलौंजी और मेथी दाने को अच्छी तरह ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर बनाकर लें।
- एक बाउल में 2 चम्मच मेथी दाना पाउडर, दही, आंवला पाउडर मिलाएं। दही को अच्छी तरह फेंटने के बाद ही पैक में डालें। आप चाहे तो दही की बजाए छाछ भी ले सकते हैं।
- अब इसमें अपने बालों की लेंथ के हिसाब से कोई भी हेयर ऑयल मिक्स करें। आप इसके लिए नारियल तेल, कैस्टर या जैतून तेल भी ले सकते हैं।
- अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। अब आपको पैक गाढ़ा लगे तो उसमें दही मिक्स कर लें।

PunjabKesari

पैक लगाने का तरीका

पैक को जड़ों पर ब्रश या उंगलियों की मदद से अप्लाई करें। इसके अच्छी तरह लगाने के बाद बालों को शॉवर कैप से कवर कर दें। इसके बाद इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे या हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

सर्दियों में मौसम में आप इस पैक को बालों में 30 मिनट के लिए लगा सकती हैं लेकिन गर्मियों में कम से कम 2 घंटे तक पैक लगाएं। हफ्ते में कम से कम 1-2 बार यह पैक जरूर लगाएं।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

. इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री बालों को पोषण देती है और उन्हें जड़ों से मोटा बनाती है।
. नियमित इस पैक को लगाने से बालों का टूटना, रूखापन और फ्रिजीनेस भी कम होती है।
. इससे बालों का टेक्सचर बढ़िया होता है और साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी दूर रहती है।
. यह पैक बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और उन्हें शाइनी, सिल्की और स्मूद भी बनाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static