Rainy Season: बरसाती मौसम में झड़ते हैं बाल तो हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाएं यह Hair Pack

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 12:23 PM (IST)

बरसाती मौसम में बालों का टूटना, ड्राईनेस, स्कैल्प इंफेक्शन, सिर में पिंपल्स जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बारिश में भीगने के कारण सिर में जुएं भी पड़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे होममेड पैक के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ बरसाती मौसम में होने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा बल्कि इससे बाल सिल्की व शाइनी भी होंगे। चलिए आपको बताते हैं बालों के लिए बेस्ट हेयरपैक

इसके लिए आपको चाहिए:

नीम की पत्तियां - 10-15
दही
सरसों का तेल

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका:

1. सबसे पहले नीम की पत्तियों को धोकर ब्लैंडर में स्मूद पेस्ट बना लें। आप चाहे तो इसके लिए मार्केट वाला नीम पाउडर भी यूज कर सकते हैं।
2. अब बाउल में नीम की पत्तियों का पेस्ट व दही को बराबर मात्रा में मिलाएं। ध्यान रखें कि इसमें गांठे ना पड़े।
3. इसके बाद इसमें सरसों का तेल मिलाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। आप इसमें कोई भी हेयरऑयल मिक्स कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

बालों की जड़ों में इस पैक को अच्छी तरह लगाकर बालों का जूड़ा बना लें। अब इसे 60 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू व कंडीशनर से बालों को अच्छी तरह धो लें। आप इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। समय की कमी है तो हफ्ते में कम से कम 1 बार यह पैक जरूर लगाएं।

PunjabKesari

ऑयल से करें मसाज

ध्यान रखें कि मौसम में चाहे कोई भी बादाम, जैतून, कैस्टर, लौंग, नारियल या सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके बालों की मसाज जरूर करें। अगर स्कैल्प ऑयली है या डैंड्रफ हो तो इसमें 2 बूंदे नींबू की रस डाल लें।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

1. एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज वाली नीम गंदगी व कीटाणुओं का नाश करती है। इससे आप बरसाती मौसम में होने वाली समस्याओं से बचे रहते हैं।
2. इससे बालों को पोषण भी मिलता है, जिससे उनका टूटना-झड़ना बंद हो जाता है।
3. नीम का पेस्ट बनाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।
4. बाल बेजान व रुखे-सूखे हो गए हैं तो यह पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि नीम नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static