फूलों से बनाएं स्पेशल फेसपैक, 1 बार में ही चेहरा दिखेगा बेदाग और फ्रेश
punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 11:38 AM (IST)
गर्मियों में ऑयली स्किन के साथ सनटैन की समस्या अधिक रहती है। ऐसे में चेहरा बेजान व समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। इससे बचने के लिए लड़कियां क्लीन अप या फेशियल का सहारा लेती है। मगर आप चाहे तो घर पर फूलों से फेसपैक बना कर लगा सकती है। ये फूल नेचुरल होने से कोमलता से स्किन की सफाई करेंगे। ऐसे में बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको साफ, निखरी, मुलायम व ग्लोइंग त्वचा मिलेगी। साथ ही पार्लर का खर्चा भी बचेगा।
तो चलिए आज हम आपको नेचुरल चीजों से 3 अलग-अलग फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं। साथ ही इसे हर स्किन टाइप वाले बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते हैं।
1. लैवेंडर और ओट्स फेसपैक
लैवेंडर व ओट्स एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग व एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होते हैं। ऐसे में इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन की अच्छे से स्क्रबिंग होती है। चेहरे पर जमा गंदगी साफ होकर ऑयली स्किन की परेशानी दूर होगी। पिपंल्स, दाग, धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, सनटैन की समस्या आदि दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, जवां व खिला-खिला नजर आएगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
लैवेंडर की कुछ पंखुड़ियों को थोड़े से पानी में उबाल कर पीस लें। अब 1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर इसमें मिलाएं। तैयार मिश्रण से चेहरे व गर्दन पर 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। फिर इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में पानी से साफ कर लें।
2. गुलाब फेस पैक
गुलाब चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- एंटी-इंफ्लेमेट्री व एंटी-एजिंग गुण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, सनटैन, डार्क सर्कल, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पिंपल्स दूर होने में मदद मिलती है। साथ ही चेहरा साफ, ग्लोइंग, मुलायम, गुलाबी व खिला-खिला नजर आता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
गुलाब की कुछ पंखुड़ियां धोकर इसे पीस लें। अब कटोरी में 2 बड़े चम्मच गुलाब पाउडल, 1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर व जरूरत अनुसार कच्चा दूध मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से साफ कर लें।
3. गुड़हल फेस पैक
आप गुड़हल के फूलों से भी फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को गहराई से साफ करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करते हैं। साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स, झाइयां, झुर्रियां, ब्लैक व व्हाइट हेड्स से छुटकारा दिलाएंगे। ऐसे में चेहरा साफ, गुलाबी, निखरा व जवां नजर आएगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक कटोरी में गुड़हल फूल की कुछ पंखुड़ियों को ठंडे पानी में मिलाकर पीस लें। फिर इसे छान कर एक्सट्रा पानी निकाल दें। इसमें 3 छोटे चम्मच 3 चम्मच ओट्स, 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल व जरूरत अनुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर गर्दन पर 15 मिनट तक लगा कर धो लें।