Skin Care: एक ही बार में निकल जाएगी सारी गंदगी, ड्राईनेस भी होगी दूर और चेहरे पर आएगा Glow

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 12:38 PM (IST)

धूप में बाहर निकलते से स्किन टैन हो जाती है और डलनेस के कारण काली दिखने लगती है। वहीं, गंदगी और प्रदूषण भी त्वचा पर बुरा असर डालते हैं। स्किन प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं लेकिन इसके केमिकल्स स्किन को और भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप बेसन की मदद से ना सिर्फ ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं बल्कि इससे दाग-धब्बे जैसी समस्याएं भी दूर रहेंगी। चलिए आपको बताते हैं स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए बेसन पैक बनाने व लगाने का तरीका

इसके लिए आपको चाहिए

बेसन - 1 चम्मच
मलाई - 1 चम्मच
गुलाबजल - 1 चम्मच
टमाटर का रस - 1 चम्मच

फेस मास्क बनाने का तरीका

. इसके लिए एक बाउल में बेसन में गुलाबजल और मलाई मिक्स कर लें। अगर आपको बेसन सूट नहीं करता तो आप इसकी जगह चावल का आटा, मसूल दाल पाउडर या चंदन पाउडर ले सकते हैं।
. फिर इसमें टमाटर का रस अच्छी तरह मिक्स नहीं करता। अगर टमाटर सूट नहीं तो आप नींबू का रस भी ले सकते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

1. सबसे पहले क्लीजिंग मिक्ल या फेसवॉश से मसाज करके  चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। इससे सारी धूल मिट्टी निकल जाएगी और पोर्स क्लीन होंगे।
2. इसके बाद पैक की मोटी लेयर चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. जब पैक सूख जाए तो गुलाबजल से मसाज करके हुए हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
4. इसके बाद नाइट/डे क्रीम, फेस सीरम अप्लाई करें। आप चाहे तो एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिक्स करके भी लगा सकते हैं। आप चाहे तो विटामिन-ई जेल भी लगा सकते हैं।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

. बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा की रंगत को हल्का करता है।  नियमित इस पैक को लगाने से स्किन ग्लो भी करती है। 
. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो वो इस पैक को नियमित लगाने से निकल जाएंगे।
. टमाटर के ब्लीचिंग गुण त्वचा को साफ करने में मदद करेंगे। इससे भी स्किन फेशियल की तरह ग्लो करगी।
. मलाई से ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी। साथ ही इसके गुण स्किन को साफ करने में भी मदद करेंगे।
. गुलाबजल स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static