Shahnaz Husain Tips: Apple का फेसपैक दिलाएगा झुर्रियों से छुटकारा
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 05:01 PM (IST)
सेब में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुण सेहत के साथ चेहरे की सुंदरता निखारने का भी काम करता है। इससे तैयार फेस पैक को लगाने से चेहरे का स्किन टोन लाइट हो स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। यह एक टोनर के तौर पर स्किन को टाइट करने और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने में मदद करता है। यह त्वचा पर बढ़ती उम्र के संकेतों को कम कर झाइयों, झुर्रियों को दूर कुछ ही दिनों में दूर करने में मदद करता है। तो चलिए आज हम मशहूर ब्यूटिशन शहनाज हुसैन से जानते है कि सेब को हम हमारी स्किन को और भी सुंदर और निखारने के लिए किस तरह यूज कर सकते है।
झाइयों के लिए फेसपैक
सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- एजिंग गुण होते है। इसे स्किन पर लगाने से यह क्लीजिंग का काम करता है। त्वचा की रंगत निखरने के साथ चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, डार्क सर्कल, झाइयों, झुर्रियों आदि से छुटकारा मिलता है। तो चलिए जानते है सेब से तैयार होने वाले पैक को बनाने का तरीका...
सामग्री
बादाम- 1 टेबलस्पून
ओट्स- 1 टेबलस्पून
दही- 2 टेबलस्पून
हल्दी- चुटकी भर
सेब- 2 टेबलस्पून ( कसा हुआ)
विधि
. एक कोटरी में सभी चीजों को डालकर मिक्स करें।
. तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
. 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
. तय समय के बाद इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए उतारेें।
. बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
इस पैक को लगाने से चेहरे पर पड़ी, झाइयां, झुर्रियां और फाइन लाइन्स कुछ ही दिनों पर दूर हो जाएंगी।
सेंसिटिव स्किन
सामग्री
सेब- 2 टीस्पून
पका केला- 2 टीस्पून
दूध या दही- 2 टीस्पून
विधि
. सबसे पहले सेब और केले को कद्दूकस करें।
. फिर एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
. तैयार फेस पैक चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
इसके अलावा आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से भी सेब का फेसपैक बनाकर लगा सकते है।
ड्राई स्किन
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप सेब और बादाम से तैयार फेसपैक को लगा सकती है।
इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 टेबलस्पून चोकर, 1 टेबलस्पून बादाम का पाउडर, 2 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ सेब, 1 टेबलस्पूून शहद डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
ऑयली स्किन
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए सेब और दही से तैयार पैक बेस्ट रहेगा।
इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 3 टेबलस्पून ओट्स, 2 टेबलस्पून सेब का जूस, 1 टेबलस्पून शहद डालकर मिक्स करें। तैयार पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
नॉर्मल स्किन
नॉर्मल स्किन टाइप के लोग बेसन और सेब से तैयार पैक लगा सकते है।
इसके लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून बेसन, 1 टेबलस्पून शहद, 1 टेबलस्पून दही और 3 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ सेब डालकर मिक्स करें। आप इसमें 1 अंडे का सफेद भाग भी मिक्स कर सकते है। इस फेसपैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
कॉम्बिनेशन स्किन
कुछ लोगों की स्किन ऑयली और ड्राई दोनों टाइप की होती है। उसे कॉम्बिनेशन स्किन कहा जाता है। ऐसे में जिन लोगों की स्किन कॉम्बिनेशन टाइप की होती है उनके लिए सेब और अंडे से तैयार फेसपैक काफी फायदेमंद माना जाता है।
इस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 1 अंडे का सफेद भाग, 1 टेबलस्पून नींबू का जूस, 1 टेबलस्पून कद्दूकस किया सेब मिक्स कर। फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद पर ताजे पानी से साफ कर पैक को उतार लें।