शरीर पर निकलते हैं बारीक लाल रंग के पिंपल्स तो क्या करें?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 03:54 PM (IST)
तेज धूप, स्किन एलर्जी या किसी इंफैक्शन के कारण कई बार शरीर पर बारीक लाल चकत्ते निकल आते हैं। ड्राई, लाल या सफेद रंग के दिखने में ये दानें आम पिंपल की तरह होते हैं, इन्हें पित्ती, वेल्ट्स या घमौरियां भी कहा जाता है। जब किसी की त्वचा पर चकत्ते हो जाते हैं, तो उस हिस्से में जलन-खुजली, लाल निशान, दर्द और सूजन होने लगती है। कई बार तो ये दाने खुद ब खुद ही ठीक हो जाते है लेकिन कई बार इनके इलाज के लिए ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। वहीं आप घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इन छोटे-छोटे बारीक लाल दानों से छुटकारा पा सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं शरीर पर निकलने वाले इन लाल दानों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू इलाज...
एलोवेरा जैल
स्किन की प्रॉब्लम और एलर्जी दूर करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है। इससे शरीर को ठंडक मिलती है, जिससे दाने, खुजली और जलन से आराम मिलता है।
टमाटर का रस
टमाटर का रस लगाने से भी बारीक लाल दानों से छुटकारा मिलता है। साथ ही इससे टैनिंग व सनबर्न भी दूर होना होता है।
नारियल तेल
नारियल का तेल को हल्का गुनगुना करके स्किन पर आने वाले दानों पर लगाएं। इससे दानें भी दूर हो जाएंगे और त्वचा के दाग धब्बे व लाल निशान भी दूर होंगे।
अरंडी का तेल
अरंडी के तेल को हाथ में लेकर प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से त्वचा को धो लें। दिन में 1 बार ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।
नीम का तेल
नीम के तेल को चकत्ते पर लगाने से भी आराम मिलेगा। आप चाहें तो नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर उसे ठंडा करके स्नान करें। इससे भी राहत मिलेगी।
ग्रीन टी
ग्रीन टी को पानी में डालकर लगभग 10 मिनट के लिए गर्म करें। फिर इसे ठंडा करके कॉटन की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। दिन में 1 बार ऐसा करें।
इन बातों का रखें ध्यान...
. हल्के साबुन का यूज करें, जो खुशबू वाला ना हों।
. गर्म पानी से ना धोएं, उसकी बजाएं ताजे पानी का इस्तेमाल करें।
. चकत्तों को खुला रखें, उनको किसी पट्टी आदि से ढकने की कोशिश ना करें।
. चकत्तों को रगड़ें या खुजाएं नहीं। इससे इंफैक्शन हो सकता है।
. अगर चकत्ते सूखें हैं जैसे कि एक्जिमा, तो मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मगर, इसके लिए डॉक्टर की सलाह लें।
. एसी किसी लोशन या कोस्मेटिक प्रोड्क्ट का इस्तेमाल ना करें जो चकत्ते उत्पन्न कर सकते हैं।