रुक गई है बालों की ग्रोथ तो आजमाएं ये नुस्खे, तेजी से बढ़ने लगेंगे Hairs
punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 05:38 PM (IST)
हर महिला चाहती है कि उसके बाल मजबूत, लंबे, घने और शाईनी बनें। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, शरीर में पोषण की कमी, प्रदूषण, कैमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स जैसे कारणों के कारण आए दिन महिलाओं को बालों से जुड़ी कोई न कोई समस्या होती रहती है जैसे हेयरफॉल, डैंड्रफ, ड्राई और फ्रिजी हेयर। इसके अलावा कुछ महिलाओं के बालों की ग्रोथ ही रुक जाती है या यह धीरे-धीरे बढ़ते हैं। महिलाएं बालों की जल्दी-जल्दी बढ़ाने के लिए महंगे-महंगे शैंपू, तेल और हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह कैमिकल से भरपूर होते हैं और बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिनके जरिए आप घर में ही आसानी से बालों की ग्रोथ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
आंवला
आंवला बालों के विकास के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें विटामिन-सी, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल बालों में कर सकते हैं।
सामग्री
आंवला पाउडर - 1-2 चम्मच
नारियल तेल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. कुछ मिनट के लिए तेल में आंवला पका लें।
. फिर ठंडा होने के बाद मिश्रण को बालों में लगाएं।
. स्कैल्प की मालिश करें और 3-4 घंटे बाद बाल धो लें।
मेंहदी और अंडा
इन दोनों मिश्रण का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छे से होगी। अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जो बालों के विकास के लिए जरुरी होता है वहीं मेहंदी बालों को प्राकृतिक रंग देने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है।
सामग्री
मेहंदी पाउडर - 2 चम्मच
अंडा - 1
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक बर्तन में मेहंदी पाउडर डालें ।
. फिर इसमें अंडा मिक्स करके मिश्रण बना लें।
. तैयार पेस्ट बालों में लगाएं ।
. 30 मिनट बाद बाल धो लें।
भृंगराज तेल
भृंगराज तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। सदियों से इसका इस्तेमाल बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। बालों में अच्छा और प्राकृतिक भृंगराज तेल आप लगा सकते हैं। कोशिश करें कि हफ्ते में 2-3 बार 4-5 घंटे के लिए इसे बालों में जरुर लगाएं।
एलोवेरा
यह स्कैल्प को मॉइश्चराइज रखने में फंगस को साफ करने में सहायता करता है। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प स्टिमुलेट होता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। एलोवेरा लगाने से बालों के रोम मजबूत बनते हैं और उन्हें पोषण मिलता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर आंवला डैंड्रफ भी रामबाण उपाय माना जाता है।
सामग्री
एलोवेरा जेल - 2-3 चम्मच
नारियल तेल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक बाउल में एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं।
. मिश्रण को 4-5 घंटों के लिए बालों में लगाएं।
. तय समय बाद बाल सादे पानी से धो लें।
करी पत्ता और मेथी के बीज
यह दोनों ही चीजें बालों को जरुरी पोषण देती हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। यह बालों के रोम को पोषण देते हैं और इनका इस्तेमाल करने से जल्दी बढ़ते हैं।
सामग्री
करी पत्ता - 7-8
मेथी के बीज - 4-5
कैसे करें इस्तेमाल?
. सरसों के तेल में करी पत्ता गर्म करें।
. फिर इसमें रातभर भिगोए हुए मेथी के बीज पीसकर मिलाएं।
. मिश्रण को अच्छी तरह गर्म करें।
. 4-5 घंटे के बाद बाल धो लें।