सावन में ट्रेडिशनल Outfits को दें मॉडर्न ट्विस्ट, हिना खान की क्लेक्शन से लें Idea
punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 06:44 PM (IST)
सावन का महीना शुरू हो चुका है। इस दौरान स्त्रियां महादेव की अराधना करने के साथ उपवास करती हैं। वहीं, सावन का महीना शुरू होते ही कुवांरी लड़कियों के साथ-साथ शादीशुदा महिलाएं भी हाथ में लाल-हरी चूड़ियां पहनती हैं और मेहंदी रचाती हैं। इसके साथ ही वे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सोलह श्रृंगार भी करती हैं। वहीं अगर बात करें ट्रेडिशनल आउटफिट की तो एक्ट्रेस हिना खान के क्लेक्शन से आप आइडिया ले सकते हैं।
जो हर फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हिना के पास ट्रेडीशनल साड़ियों से लेकर एथनीक ड्रेसेज की काफी वैरायिटीज हैं जोकि गर्ल्स को फेस्टिव सीजन में मोस्ट स्टाइलिश दिखा सकती हैं। चलिए डालते हैं उनकी बेस्ट ट्रेडीशनल ड्रेसेज पर नजर जिनमें दिखा हल्का मॉडर्न ट्विस्ट।