हिना खान की 10 गर्लिश ड्रेसेज, कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 02:50 PM (IST)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं लेकिन अपने स्टाइल का जादू अभी से बिखेर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना का स्टाइल किसी बॉलीवुड दीवाज से कम नहीं है। खासबात है कि यंगस्टर्स उनके ड्रेसिंग सेंस से खूब इंस्पायर्ड है। हिना का वेस्टर्न स्टाइल प्रिटी तो होता है लेकिन बोल्ड लुक भी देता है, खासकर उनका स्टाइल कॉलेज गर्ल्स को खूब पसंद आता हैं क्योंकि कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी अक्सर कूल और स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करती हैं जिनमें वो खुद को कंफर्ट भी महसूस करें और उनका अलग स्टाइल स्टेटमेंट भी बना रहे। 

 

अगर आप भी खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस हिना खान की ड्रेेसेज से टिप्स ले सकती है। उनके वॉर्डरोब में प्लाजो पैंट, वन पीस ड्रेसेज, डिफरैंट स्टाइल टॉप्स लेकर अन्य कई स्टाइलिश ड्रेसेज हैं जो आजकल की लड़कियों की पहली पसंद होती है तो चलिए देर किस बात की है, डालते है हिना की बेस्ट ड्रेसेज पर नजर।

PunjabKesari

PunjabKesari

हिना की ना सिर्फ ड्रेसेज बल्कि उनकी शूज कलेक्शन भी काफी शानदार हैं। हिना कपड़ों के स्टाइल और लुक को ध्यान में रखकर शूज सिलेक्शन करती हैं। वो ज्यादातर वन पीस ड्रेसेज या कंफर्टेबल लुक के लिए व्हाइट स्नीकर्स पहनना पसंद करती हैं। 

PunjabKesari

इसके अलावा, उनका हर ड्रेसअप के साथ अलग हेयरस्टाइल होता है जो उनपर काफी सूट भी करता है। आप चाहे तो हिना की शूज कलेक्शन व हेयरस्टाइस से काफी फैशन टिप्स ले सकती हैं जो आपको फैशन क्वीन बनाने में मदद करेंगे। 

PunjabKesari

फ्लेयर्ड पेंट के साथ यूं स्ट्रेपी लूज टॉप भी कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

जैसे कि इन दिनों रफ्फल ट्रेंड में है तो आप हिना की तरह कोई वन पीस रफ्फल ड्रेस के साथ लोफर कैरी कर सकती है।

PunjabKesari

फ्लेयर्ड पेंट और क्रॉप टॉप के साथ यूं पंप हील कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

प्लाजो पेंट और शर्ट स्टाइल टॉप भी कॉलेज में पहनने के लिए बेस्ट ड्रेस है। 

PunjabKesari

पेंसिल स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती हैं और सॉफ्ट कर्ल हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है। 

PunjabKesari

हॉट पेंट के साथ प्रिंटेड स्ट्रेपी टॉप और स्नीकर्स हिना को काफी कूल लुक दे रहे है। 

PunjabKesari

स्ट्राइप्ड प्रिंटेड प्लाजो के साथ नोट स्टाइल क्रॉप टॉप भी खूब जंच रहा है। 

PunjabKesari

प्रिंटेड पेंट के साथ व्हाइट टी-शर्ट भी काफी सूट कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static