ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर कुछ ऐसा था हिना खान का पहला रिएक्शन
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:11 PM (IST)
नारी डेस्क: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान, जिन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान मिली, इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन उन्होंने इस मुश्किल घड़ी को भी पूरी हिम्मत और सकारात्मकता के साथ संभाला है।
कैसे मिली कैंसर की खबर?
हिना खान ने हाल ही में एक डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर के सेट पर अपनी कैंसर जर्नी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जिस रात उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला, वो एक खास पल था। हिना ने कहा, "डॉक्टर ने जब मुझे बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है और मुझे ब्रेस्ट कैंसर है, तो ये सुनकर मैं थोड़ी देर के लिए शांत हो गई। लेकिन 10 मिनट बाद मैंने खुद को संभाला।"
मीठे ने दिया पॉजिटिव सोचने का कारण
हिना ने उस रात के अनुभव को साझा करते हुए कहा, "जब मुझे यह खबर मिली, तो मुझे अचानक याद आया कि 10 मिनट पहले ही मैंने अपने भाई से कहा था कि मेरा फालूदा खाने का मन कर रहा है। जब घर में मीठा आया है, तो मैंने इसे एक पॉजिटिव साइन के तौर पर लिया और खुद को समझाया कि सब अच्छा होगा। मैंने अपने परिवार से कहा कि फालूदा लेकर आओ, सब अच्छा होगा।"
A celebration of spirit, strength, and dance!
— Sony LIV International (@SonyLIVIntl) January 8, 2025
Catch Hina Khan on Champions ka Tashan this weekend on Sony LIV.#IBDvsSDChampionsKaTashan #IndiasBestDancerVsSuperDancer pic.twitter.com/pNI53gDo9Q
कैंसर के बीच रेडिएशन सेशन और काम का बैलेंस
हिना ने बताया कि वो रेडिएशन सेशन के बाद शो पर आई थीं। इसके बावजूद वो पूरी एनर्जी और मुस्कान के साथ शो का हिस्सा बनीं। उनकी कहानी ने शो की जज गीता मां और मलाइका अरोड़ा को भी इमोशनल कर दिया।
गीता मां ने पूछा कि ऐसा कौन सा पल था, जब हिना ने खुद को इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार किया। हिना ने कहा कि उन्होंने हर पल को पॉजिटिव तरीके से लिया और खुद को संभाला।
Focussed, Intelligent, Motivated and Oh CUTE. That’s Hina Khan for you. #HKBiggBossLookBook #SherrKhanIsBack #ToofaniSeniorHina #BB14
— Hina Khan (@eyehinakhan) October 12, 2020
.
.
~ #TeamHK pic.twitter.com/XZ9MmWhdcO
शो में गाना गाकर जीता दिल
शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने जब हिना से उनका फेमस गाना लग जा गले गाने की रिक्वेस्ट की, तो हिना ने खुशी-खुशी गाना गाया। उनकी परफॉर्मेंस ने शो के सभी लोगों को भावुक कर दिया और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
HINA KHAN IS SO EFFORTLESSLY STUNNING 🕊💗pic.twitter.com/bU0yk1hfp0
— 🜲. (@PoohSupremacy) December 6, 2022
हिना खान का संदेश
हिना खान की यह जर्नी यह सिखाती है कि चाहे जीवन में कैसी भी मुश्किल क्यों न आए, सकारात्मकता और हिम्मत से हर परिस्थिति का सामना किया जा सकता है। हिना ने यह साबित किया कि मुश्किल समय में भी खुद पर विश्वास रखना कितना जरूरी है।