कानूनी पचड़े में फंसी करीना कपूर, प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब को लेकर HC ने भेजा नोटिस
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 02:41 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक नागरिक की याचिका पर उन्हें नोटिस जारी किया है। ये कार्रवाई एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी से जुड़ी है, अब उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला करीना कपूर क्यों फंसी कानूनी पचड़े में?
याद हो कि करीना कपूर ने अपने गर्भावस्था के दौरान के अनुभवों को साझा करने के लिए एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम दिया था 'करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल.'। जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी इन इस किताब के टाइटल का विरोध किया है। उनका कहना है कि प्रेगनेंसी बाइबल में जो बाइबिल शब्द का उपयोग किया है वह गलत है और इससे ईसाई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
जबलपुर के क्रिस्टोफर एंथनी ने आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर करीना कपूर एवं पुस्तक बेचने वालों से जवाब मांगा है। उनका कहना है कि- 'बाइबल दुनियाभर में ईसाई धर्म की पवित्र किताब है और करीना की प्रेग्नेंसी की तुलना इससे करना गलत है।' याचिका में अभिनेत्री और पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग भी की गई है।
कोर्ट ने इस पर एक्शन लेते हुए 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री से जवाब मांगा है साथ ही किताब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विक्रेताओं को नोटिस भी भेजा है। दरअसल शिकायतकर्ता ने करीना के खिलाफ FIR दर्ज करने की कोशिश की थी पर पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से ना लेने के बाद वह निचली अदालत में गए। वहां से भी सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।