गुड़हल का फूल बनाएगा आपके बालों को घना और सिल्की, जानें कैसे
punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 02:37 PM (IST)
लंबे और घने बालों की चाहता हर लड़की की होती है, लेकिन बिगड़ता रेहन-सहन ऐसा होने नहीं देता। ऐसे में हमारे बाल बहुत तेजी से रूखे सूखे और झड़ने लगते हैं। स्किन के साथ-साथ अपने बालों की केयर करना भी बहुत जरुरी है। बाजार से मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट्स कैमिकल युक्त होते हैं जिनके इस्तेमाल से आपके बाल और भी ज्यादा खराब हो। इसलिए आपको नेचुरल चीजों की जरूरत है जिससे आपको इन परेशानियों से छुटकारा मिल सके। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की क्यूंकि ये हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद आवश्यक पोषक तत्व और विटामिन बालों के रोम को मजबूत करता है और पतले बालों की दिक्कत को कंट्रोल करता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि यह सफेद बालों को काला करने में भी लाभकारी होता है। आप गुड़हल के फूल से हेयर मास्क तैयार कर अपने बालों में लगाएं इससे आपके बाल लंबे और रेशमी जाएंगे। चलिए अब जानते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका -
सामग्री
6 से 7 गुड़हल का फूल, 20 से 25 करी पत्ता, 4 से 5 गुड़हल की पत्तियां, आधा कप एलोवेरा - ताज, 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 4 से 5 चम्मच पानी
हेयर मास्क बनाने के लिए तरीका
गुड़हल का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले सबसे ग्राइंडर जार में 6 से 7 गुड़हल का फूल, 20 से 25 करी पत्ता, 4 से 5 गुड़हल की पत्तियां, आधा कप एलोवेरा जेल (ताजा एलोवेरा और भी फायदा करेगा ) 4 से 5 चम्मच पानी लें। अब इन सभी सामग्रियों को आपस में एकदम बारीक ग्राइंड करें। अब इस प्रेस्ट को एक बड़े बाउल में निकालें और उसमें 2 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं। अब आपका गुड़हल का हेयर मास्क तैयार है। हफ्ते में एक बार इस मास्क को अपने बालों पर अप्लाई करें।
हेयर मास्क का कैसे करें इस्तेमाल ?
अब हेयर को वॉश करने से पहले इस मास्क को अपने बालों और जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं। अपने स्कैल्प का अच्छी तरह से मसाज करेंटी ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो। 25 मिनट तक इस मास्क को अपन सर पर रखें। तय समय के बाद इस मास्क को पानी से धोएं। उसके बाद अपने बालों को सल्फेट फ्री माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से धोएं।