"बेहद मुश्किल टाईम है, बच्चों की नींद उड़ गई..." हेमा मालिनी ने खुद दी धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:09 AM (IST)
नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें कुछ दिन पहले नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था। 89 वर्षीय अभिनेता अब डॉक्टरों की निगरानी में घर पर आराम करेंगे। उनकी हालत को लेकर चल रही अफवाहों के बीच, परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि धर्मेंद्र की हालत में सुधार है और अब उनका घर पर ही इलाज होगा।

परिवार ने निजता की अपील की और उनके प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा- धर्मेंद्र अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा कहते हैं वह आपसे प्यार करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि " पिछले कुछ दिन उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं, यह मेरे लिए आसान समय नहीं रहा है। धर्मेंद्र जी की सेहत हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। उनके बच्चों की नींद उड़ी हुई है। मैं इतनी ज़िम्मेदारियों के आगे कमजोर नहीं पड़ सकती।

हेमा मालिनी ने आगे कहा- हाँ, मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए हैं। हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं। उन्हें अपने प्रियजनों के बीच रहना चाहिए। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।" धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉ. प्रतित समदानी ने कहा- "धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज और स्वास्थ्य प्रबंधन घर पर ही जारी रहेगा।" डॉक्टर ने बताया कि अभिनेता के आराम और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए, परिवार ने घर पर ही देखभाल का विकल्प चुना है ताकि वह अपने परिवार के साथ बेहतर महसूस कर सकें।

