धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी के सौतेले बेटों संग बिगड़े रिश्ते! ड्रीम गर्ल ने समाने रखा सच
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 12:51 PM (IST)
नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार में रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी थीं। खासकर उनकी पत्नी हेमा मालिनी और उनके सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के रिश्तों को लेकर चर्चा थी। अब हेमा मालिनी ने पहली बार इस मामले पर खुलकर बात की है और साफ कर दिया कि परिवार में कोई दरार नहीं है।
परिवार में क्यों उठी अटकलें
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार ने अलग-अलग शोक सभा आयोजित की। प्रकाश कौर, धर्मेंद्र की पहली पत्नी, और उनके बेटे सनी व बॉबी ने मुंबई में प्रेयर मीट रखा। उसी दिन हेमा ने अपने घर में शांति पाठ का आयोजन किया। इसके बाद दिल्ली में प्रेयर मीट हुआ, जिसमें उनके सौतेले बेटे सनी और बॉबी शामिल नहीं थे। इन आयोजनों को देखकर कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद हेमा और उनके सौतेले बेटों के बीच रिश्ते खराब हैं।
हेमा ने किया सच्चाई का खुलासा
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा,“हमारा रिश्ता हमेशा से बहुत अच्छा और मिलनसार रहा है। आज भी वैसा ही है। मुझे नहीं पता लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गड़बड़ है। शायद इसलिए क्योंकि लोग गॉसिप चाहते हैं। मुझे उन्हें जवाब क्यों देना चाहिए? क्या मुझे सफाई देना जरूरी है? हमारी जिंदगी हमारी निजी जिंदगी है। हम पूरी तरह खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।”
हेमा ने आगे कहा,
“मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना। मुझे नहीं पता लोग कौन-सी कहानियां गढ़ रहे हैं। बहुत दुखद है कि लोग दूसरों के दुख का इस्तेमाल कुछ आर्टिकल लिखने के लिए करते हैं। इसलिए मैं ऐसे सवालों का जवाब नहीं देती।” इस बयान से साफ है कि सोशल मीडिया की चर्चाओं के बावजूद परिवार में कोई विवाद नहीं है।
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई। मुंबई में इसका प्रीमियर सनी और बॉबी ने आयोजित किया। हेमा इसमें शामिल नहीं हुईं। उन्होंने बताया कि वे अभी तक फिल्म नहीं देखी हैं क्योंकि “जब यह रिलीज हुई, तब मैं मथुरा आई थी। मुझे यहां अपना काम करना है। साथ ही, अभी मैं इसे नहीं देख सकती, यह बहुत भावुक कर देगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद बाद में देखूंगी, जब घाव भरने लगेंगे।”
हेमा और धर्मेंद्र की शादी
हेमा और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी। शादी से पहले कपल 5 साल तक रिलेशनशिप में था। इस जोड़े की दो बेटियां हैं: ईशा देओल और अहाना देओल। अब हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दोनों में सक्रिय हैं। वह मथुरा से सांसद भी हैं। हेमा मालिनी ने स्पष्ट कर दिया कि उनके और उनके सौतेले बेटों के बीच रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं। सोशल मीडिया की अफवाहों का परिवार की वास्तविक स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है।

